Track Suit Business : घर से भी शुरू कर सकते हैं ये काम, बेचने की कोई दिक्कत नहीं

Business Idea : कम लागत से शुरू होने वाले धंधों में ट़ैक सूट में भी एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है। जिस तेजी से लोगों फिटनेस की तरफ ध्यान बढ़ रहा है। उतनी ही तेजी से लोग टैक सूट भी खरीद रहे हैं। योगा करने से लेकर वर्क आउट करने तक ट्रैक सूट में बेहद सहूलियत मिलती है। कई सारे लोग होते है जो एक्सरसाइज और रनिंग के लिए ट्रैक सूट का उपयोग करते हैं। बड़े शहर हो या फिर छोटे शहर में हर जगह इसकी मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है तो फिर आइए जानते हैं Track Suit Business के बारे में।

आमतौर पर ट्रैक सूट को नायलॉन, कॉटन, पॉलीवस्र सिंथेटिक फैब्रिक से बनाया जाता है। इसको बेहद ही आसानी से धोया जा सकता है। ट्रैक सूट बनाने का कार्य आसान और आसानी से मैनेजेबल है।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग की रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक सूट मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करीब 8 लाख 71 हजार रु में शुरू हो जाएगा। इसमें इक्विमेंट पर 4 लाख 46 हजार रु और वर्किंग कैपिटल के लिए 4 लाख 25 हजार रु शामिल हैं।

अगर आप बिजनेस को शुरू करना चाहते है लेकिन आपके पास बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे नही है तो फिर आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में गैर-कॉर्पोरेट छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए करीब 10 लाख रु तक आसानी से लोन मिल जाता है।

केवीआईसी की रिपोर्ट के अनुसार, 1 वर्ष में 48 हजार ट्रैकसूट बना सकते हैं। इसकी करीब 106 रु के रेट से इसकी कुल वैल्यू 51,22,440 रुपये होगी। वही 100 प्रतिशत उत्पादन क्षमता से कुल 56,00,000 रुपये की बिक्री हो सकती है।

Read Also: बच्चों के लिये भी खुलवा सकते हैं PPF खाता

ग्रॉस सरप्लस 4,77,560 रुपये होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी खर्चे को घटाकर आप वार्षिक करीब 4 लाख 33 हजार रु की कमाई बेहद आसानी से हो सकती है यानी इस बिजनेस दे आप हर महीने लगभग 40 हजार रु तक कमा सकते हैं।