Business Idea: सॉफ्ट खिलौनों का कारोबार, दिलाए सम्मानजनक रोजगार

सॉफ्ट खिलौनों का कारोबार: सड़क के किनारे बिकते रूई और कपड़े के बने खिलौने तो आपने देखें होंगे। फिल्मों में टेडी बियर देखें होंगे, यही खिलौने साफ्ट टायज कहलाते हैं। कम कीमत और सबके बजट में फिट होने वाले यह खिलौने हर किसी को अपनी तरफ आर्षित करते हैं। इसी लिये इनकी मांग और डिमांड भी अधिक है। इस कारोबार की खूबी यह है कि आप इसे 15 से 40 हजार रुपये तक की पूंजी से अपने घर के किसी कमरे में भी शुरु कर सकते हैं।

साफ्ट टायज का कारोबार 15-40 हजार रु का निवेश करके शुरू करके आसानी से शुरु किया जा सकता है। 15 हजार रु के रॉ मटीरियल्स से आप बेहद आसानी से 100 यूनिट सॉफ्ट टॉयज और टेडीज बना सकते हैं। ये सॉफ्ट टॉय या टेडी बाजार में बेचने पर आपको आसानी से लगभग 250-400 रु तक मिल जाते हैं। अगर आप महीने में एक हजार यूनिट भी बेच या सप्तलाई कर देते हैं तो फिर आपकी बेहद आसानी से लगभग ७० से १ लाख रु की कमाई आसानी से हो जाएगी।

इस प्रकार खिलौनों का बिजनेस शुरू करना आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता हैं क्योंकि आप इस बिजनेस को घर बैठे ही कम पैसे में शुरू करते हैं और बेहद आसानी से एक मोटी कमाई कर सकते हैं।

Read Also: Track Suit Business : घर से भी शुरू कर सकते हैं ये काम, बेचने की कोई दिक्कत नहीं

सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस की शुरुआत कैसे करे

दोस्तों सॉफ्ट टॉयज बिज़नस की शुरुआत करने के लिए आपके पास

सिलाई machine और सिलाई का अनुभव होना जरुरी है या फिर हैण्ड मेड टॉयज से भी इस business की शुरुआत कर सकते है. यदि आपके पास सिलाई मशीन है तो आवश्यक raw material खरीदकर सॉफ्ट टॉयज मेकिंग की जानकारी के साथ इस 10 से 15 हजार की लागत से इस business की शुरुआत कर सकते है. सॉफ्ट टॉयज मेकिंग जानकारी आप YouTube विडियो से भी ले सकते है.

सॉफ्ट टॉयज का  बिज़नसके लिए जमीन की आवश्यकता

सॉफ्ट टॉयजके business को आप अपने घर के खाली 10 *12 के रूम से भी शुरू कर सकते है और तैयार सॉफ्ट टॉयज ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से सेल कर सकते है जब आपका business buildup करने लगे तब business के डेवलप के according जमीन की requirement को बढ़ा सकते है.

सॉफ्ट टॉयज कैसे बनाए

सॉफ्ट टॉयज को बनाने के लिए विशेष कोई ट्रेनिंग या ट्रेनर की आवश्यकता नही है. आपको जिस भी size या category का सॉफ्ट टॉयज बनाना है उस सॉफ्ट टॉयज का एक पीस खरीद कर उसकी सिलाई निकालकर उसका template तैयार कर वैसी ही raw material से duplicate कॉपी आसानी से बनाया जा सकता है. साथ ही उसमे और creativity के लिए YouTube विडियो का हेल्प ले सकते है.

सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस कौन कर सकता है

जो 18 वर्ष से अधिक है कोई बेरोजगार व्यक्ति कम पढ़ा लिखा व्यक्ति ,घरेलु महिलाए या पैरों से विकलांग व्यक्ति भी  इस business को आसानी से कार सकता है लेकिन जो लोग सिलाई कढ़ाई का शौक या business करते है ऐसे व्यक्ति इस business को बेहतर तरीके से कर सकते है

सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस में लागत

यदि आपके पास सिलाई मशीन है तो आप इस business को मात्र 5 हजार की लागत से इस business की शुरुआत कर सकते है और यदि आपके पास सिलाई मशीन नहीं है तो आप इस business को 10 से 15 हजार की लागत से छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है लेकिन यदि आपके पास बजट अच्छा है तो 50 हजार की लागत से इस business को मीडियम लेबल पर शुरू कर सकते है.

सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस में मुनाफा

सॉफ्ट टॉयज बिज़नस में मुनाफा का एक अच्छा अवसर देता है यह business एक small business के अंतर्गत आता है  इस business में 12 से 15 प्रतिशत का मुनाफा ले सकते है.

सॉफ्ट टॉयज का बिज़नस के लिए लायसेंस

सॉफ्ट टॉयज का business में कोई विशेष डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही होती है क्योंकि इस business में न ही पर्यावरण को नुकसान है और न ही नॉइज़ प्रॉब्लम है इस business के लिए ट्रेड लायसेंस अपने लोकल म्युनिसिपल डिपार्टमेंट से बनवाना पड़ेगा और अपने business का registration कराना होगा. 

Leave a Comment