सुपर फोर :  भारत और पाक का मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के सुपर फोर में पहुंच गयी हैं। यहां एक बार फिर दोनो के बीच मुकाबला होगा। इससे प्रशंसकों को एक बार फिर दोनो के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इससे पहले 2 सितंबर को भारत और पाक का मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था जिससे प्रशंसकों को निराशा हुई थी। इससे उनके रोमांचक क्रिकेट देखने की उम्मीदें टूट  गयीं थीं।सुपर फोर के मुकाबले बुधवार से शुरु होंगे। भारत और पाकिस्तान के अलावा बची हुई दो टीम का फैसला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के परिणाम के आधार पर होगा।

भारत-पाक के बीच अब 10 सितंबर को मुकाबला होगा। ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं अगर बारिश हुई तो इस मैच को हम्बनटोटा में स्थानांतरित किया जा सकता है। केवल ये ही मुकाबला नहीं। कोलंबो में सुपर-4 राउंड के 4 और मुकाबले होने हैं, उन्हें भी हम्बनटोटा में आयोजित किया जा सकता है। इसका कारण है कि श्रीलंका के दक्षिणी हिस्से में बसे इस शहर में सितंबर में बारिश की संभावना कम होती है।

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड के मैच 6 सितंबर से शुरू होंगे। इसका पहला मैच ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहने वाली टीम पाकिस्तान और ग्रुप-बी में दूसरे नंबर की टीम के बीच होगा। इसके बाद 9 सितंबर को ग्रुप-बी की शीर्ष दो टीमों के बीच सुपर-4 राउंड का दूसरा मैच होगा।  10 सितंबर को ग्रुप-ए की दो टीमें भारत और पाक आमने-सामने होंगी। 12 सितंबर को सुपर-4 मैच में भारतीय टीम का सामना ग्रुप-बी की शीर्ष टीम से होगा जबकि 14 सितंबर को पाकिस्तान सुपर-4 में ग्रुप बी की शीर्ष टीम से खेलेगी। वहीं, 15 सितंबर को भारत का मुकाबला ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा। वहीं फाइनल 17 सितंबर को होगा।

Leave a Comment