जन्माष्टमी स्पेशल: आज पूरा देश जन्माष्टमी मना रहा है। आईये जानते हैं छत्तिसगढ में स्थित एक रहस्मयी मंदिर के बारे में जिसका इतिहास 350 साल पुराना है। यह मंदिर पूरे देश में अपनी तरह का अनोखा मंदिर है। राजनांदगांव के दिग्विजय महल में स्थित लगभग 350 सौ साल पुरानी बलदेव राधा कृष्ण मंदिर है. जिसका निर्माण राजनांदगांव के राजाओं ने महल परिसर के अंदर कराया था, जो मंदिर आज भी जहां स्थापित है. पिछले 350 सौ सालों से लगातार यहां राधा कृष्ण और भगवान बलराम की प्रतिमा है. जिसकी पूजा अर्चना की जाती है और आज जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर का विशेष महत्व है.
दिग्विजय कॉलेज के अंदर प्रसिद्ध लगभग साढे 300 साल पुराना श्री बलदेव जी राधा कृष्ण मंदिर, जहां कृष्ण जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसका इतिहास है की राजा के समय का मंदिर जिसमें राजा लोग परिवार के साथ पूजा करने आते थे. इस मंदिर में ऐसा कहा जाता है यह पूरे भारत में इकलौता ऐसा मंदिर है जो कृष्ण के बड़े भाई बलदेव के नाम से जाना जाता है.