Shahdol News: स्टाफ नर्स की संदिग्ध मौत…पति ने कहा लगा है करंट, मायका पक्ष लगा रहा हत्या का आरोप

Madhya Pradesh News / Shahdol News । कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स की रविवार को संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी। परिजनों को मौत के पीछे करंट लगने की जानकारी दी गयी। जबकिं परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत करंट लगने से नही हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार प्रिया द्विवेदी पति अरविंद शर्मा उम्र 25 वर्ष जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ थी रविवार कि सुबह करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रिया द्विवेदी का विवाह 11 मई 2022 को शहडोल के गांव एताझर में हुआ था । उनके पति अरविंद शर्मा प्राइवेट जॉब करते थे रविवार की सुबह नाइट ड्यूटी कर अस्पताल से वह अपने घर गई थी तभी करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है। प्रिया द्विवेदी का मायका रीवा जिले के कटकी मैं है। मृतिका का स्टाफ नर्स में चयन कुछ साल पहले ही जिला अस्पताल में हुआ था । जिसके बाद वह लगातार जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रही थी शनिवार की रात से वह रविवार की सुबह तक नाइट शिफ्ट कर घर पहुंची थी जिसके बाद करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाया आरोप

मृतक के भाई अमित तिवारी का कहना है कि उनकी हत्या की गई है मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिया के पति से कई बार पति-पत्नी का विवाद होता था 7 दिन पहले भी विवाद हुआ था पिता ने आकर पति पत्नी की सुलह करा दी थी इसके पूर्व में भी कई बार विवाद होने की वजह से परिवारिक सुलह कराई गई है। अमित का कहना है कि करंट की चपेट में आने से नहीं बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की बातें कुछ स्पष्ट हो सकेगी। मायके पक्ष के लोगों की मांग है दोषियों पर कार्यवाही की जाए और सही तरीके से मामले की जांच कराई जाए

परिवार को नहीं दी गयी सूचना

मायके पक्ष का यह भी आरोप है कि घटना रविवार की सुबह की है लेकिन मायके पक्ष को इसकी कोई जानकारी नहीं लगी बल्कि साथी स्टाफ में ही मायके पक्ष को दोपहर में मामले की जानकारी दी आनन-फानन में जानकारी मिलते ही मायका पक्ष शहडोल पहुंचा है हादसा होने के बाद भी ससुराल से कोई फोन मायके पक्ष को नहीं किया गया था जिससे परिजन और भी नाराज हैं।

Leave a Comment