होली पर पुलिस के चाक चौबंद दावों की कलई खुल गई। शराबी शराब के नशे में झूमते रहे और छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़े करते रहे। पुलिस ने डायल-१०० वाहन सेवा पूरी तरह से फ्लाफ साबित हुई। घटना की सूचना मिलने पर घंटों वाहन नहीं पहुंचे। शहर में एक दर्जन से अधिक मारपीट, बलवा, चाकूबाजी की वारदातें हुईं। खून के छीटें उड़ने से होली के रंग बदरंग हुये। रंग से ज्यादा खून के छीटें उड़े।
माढ़ोताल में चाकूबाजी
माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीवगांधी नगर में गली नंबर २ के सामने २१ वर्षीय राहुल अहिरवार को बिना बातचीत के आर्यन अहिरवार ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२४, ५०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
भेड़ाघाट में मारपीट
इसी प्रकार भेड़ाघाट थाना अतंर्गत धरमपुरा निवासी २३ वर्षीय संजय ठाकुर को उसके घर के ही सामने आरोपी गौरव पटैल, इंद्रकुमार सेन ने जातिगत अपमानित कर गाली गलौज की और डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२४, ५०६, १९०, ३४ तथा ३(१)द, ३(१)ध, ३(२)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मझौली में डंडे चले
इसी तरह मझौली थाना अतंर्गत ग्राम खमरिया में एक सब्जी वाला अपने गांव लौट रहा था तब आरोपी राजेश बर्मन, मक्खू बर्मन, मदन बर्मन और आनंद बर्मन ने उसका रास्ता रोका और मारपीट कर डंडे से हमला कर घायल कर दिया। रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा ३४१, २९४, ३२३, ३२४, ५०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गोरखपुर में चाकू व तलवार चले
इसी तरह गोरखपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी मोहल्ला रामपुर निवासी ३५ वर्षीय मजदूर सचिन उर्फ चंगू चौधरी गत रात लगभग ८.३० बजे अपने दोस्त पटेल मोहल्ला रामपुर निवासी गौतम यादव के घर गया था। गौतम और सचिन अंदर बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी रात लगभग ९-३० बजे रामपुर चौधरी मोहल्ला निवासी शनि चैधरी उर्फ बाटा, लक्ष्मण उर्फ लक्ष्छू चौधरी और उनका साथी विनोद उर्फ चिन्टू चौधरी तलवार व चाकू लेकर घर के अंद घुसे और पुरानी रंजिश पर गालीगलौज करने लगे, मना करने पर शनि उर्फ बाटा और लक्ष्मण उर्फ लच्छू ने तलवार व चाकू से उस पर हमला कर घायल कर दिया। गौतम यादव एवं उनके घर में उपस्थित महिलाओं ने बीच बचाव किया तो तीनों उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा २९४, ४५२, ३२४, ५०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
चरगवां में कुल्हाड़ी चली
इसी प्रकार चरगवां पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नकटिया निवासी ४५ वर्षीय छोटेलाल यादव ने अपनी ५ बकरियां गांव के छन्नूलाल गोंड की बकरियों के साथ चरने भेजा था। शाम लगभग ३.३० बजे पड़ोसी मेरसिंह तिलगाम अपनी पत्नी ममता बाई और साले सुनील गोंड के साथ उसके घर के सामने आया और खेत में बकरियां चराने की बात को लेकर गालीगलौज करने लगा, मना करने पर सुनील गोंड एवं ममता बाई ने उसे पकड़ लिया और मेरसिंह ने थप्पड़ मारते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
घमापुर में हत्या का प्रयास
इसी तरह घमापुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर कृपाल चौक गोरखपुर निवासी २६ वर्षीय रामफल कुमरे गोरखपुर में किराए से रहता है और कॉलेज में पढ़ाई करता है। गत रात लगभग ९ बजे वह अपने २५ वर्षीय मित्र कन्हैया उइके के साथ अपने दोस्त इंद्रकुमार इरपाचे से मिलने जीआरपी लाईन कांचघर घमापुर आया था। इंद्रकुमार इरपाचे के घर में खाना खाकर घर जा रहे थे, जैसे ही जीआरपी तिराहे पर पहुंचे वहां खड़े तीन अज्ञात लड़कों ने उनको रोका और बाईक की चाबी मांगने लगे, मना करने पर दो लड़कों ने रामफल कुमरे और कन्हैया उइके को पकड़ा और तीसरे लड़के ने चाकू से रामफल कुमरे की पसली और कन्हैया के सीने, पीठ पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। तीनों अज्ञात लड़कों की उम्र २० से २५ वर्ष की होगी। पुलिस ने अज्ञात तीनों लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा ३४१, ३०७, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।