Jabalpur News: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर एस. के. निगम के ७५ वें अमृत महोत्सव जन्म वर्ष के समापन एवं ७६ वें जन्मोत्सव समारोह को १५ मार्च को जादूगर स्वाभिमान दिवस भव्यता के साथ आयोजित करने का निर्णय आयोजन समिति एवं नगर की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं ने लिया है। उपरोक्त आशय के विचार आज यहाँ शहीद स्मारक भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के सदस्यों ने व्यक्त किए। स्वागत समिति के अध्यक्ष महापौर जगत बहादुर सिह ‘अन्नू’ एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक विनय सक्सेना की उपस्थिति में डॉ. सुधीर तिवारी ने बताया कि जादूकला में विश्व भर में नगर को गौरवान्वित करने वाले जादूगर निगम को नगर की विभिन्न संस्थाओं ने उनके अमृत महोत्सव वर्ष पर उन्हें वर्ष भर में ८० कार्यक्रमों में सम्मानित किया है। इस वर्ष जादूगर निगम का जन्मोत्सव १५ मार्च को देश के अनके राज्यों में जादू स्वाभिमान दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है। जबलपुर में १५ मार्च को संध्या ६.०० बजे से शहीद स्मारक भवन में आयोजित जादू स्वाभिमान दिवस स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीत संध्या के साथ प्रारंभ होगा। इस अवसर पर अतिथि उद्बोधन के साथ ही देश के तीन ख्यातिलब्ध जादूगरों के जादुई कार्यक्रमों के साथ ही उन्हें सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले जादूगरों का चयन, समिति अध्यक्ष जयुपर के जादूगर, प्रहलाद राय के नेतृत्व में किया गया है जिसमें नाडियाड से जादूगर जितेन्द्र बघेल, आगरा एवं जादूगर सुनील रावल नाडियाड, गुजरात को जादूगर स्वाभिमान अलंकरण तथा जादूगर अखिलेश जायसवाल, आगरा को जादू स्वाभिमान श्री लाइफ टाइम अलंकरण प्रदान किया जायेगा। नगर के सांस्कृतिक जगत से जुडे डॉ. रजनीश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर फिल्म अभिनेता रघुवीर यादव एवं बी. के. तिवारी को कला रत्न सम्मान तथा सारेगामा विजेता इशिता विश्वकर्मा एवं दिल है हिन्दुस्तानी की रनर सुश्री शाजी अहमद को वॉइस ऑफ इंडिया सम्मान से चमन श्रीवास्तव को समाज सेवा सम्मान से अलंकृत किया जायेगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ पूर्व मंत्री विधायक अजय विश्नोई, विधायक विनय सक्सेना, चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, पूर्व विधायक पं. नित्यनिरंजन खम्परिया एवं बाबू विश्वमोहन उपस्थित रहेंगे। उपस्थित डॉ. आनंद तिवारी क अनुसार इस दिन नगर की अनेक संस्थाएं संगठन भी जादूगर एस. के. निगम को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर आयोजन समिति ने महापौर को ज्ञापन देकर मांग की कि जादूगर निगम को नगर निगम द्वारा नागरिक सम्मान प्रदान किया जाए।