Jabalpur News: होली में रंगों के साथ खून के छींटें भी जमकर उड़े। शराबखोरी और रंजिशों के चलते माढ़ोताल में चाकू से एक युवक की हत्या कर दी गई वहीं गोराबाजार में एक चौकीदार की हत्या का मामला सामने आया। इसी तरह शराब के नशे में बेलखेड़ा में एक आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बेटियों को घायल कर दिया। हत्या की इन चार वारदातों से शहर दहल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन वारदातों के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि चौथी वारदात का हमलावर अभी अज्ञात है।
बेलखेड़ा में पत्नी की हत्या, बेटी घायल
बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में ८ मार्च बुधवार की दोपहर में खेत में किसान प्रहलाद लोधी ने अपनी पत्नी तारा बाई लोधी पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बीच बचाव करने आई उसकी बेटी कुमारी रंजना और रजनी लोधी घायल हो गई।
बेलखेड़ा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अक्सर शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसा मांगता था और पैसा नहीं मिलने पर पत्नी के साथ मारपीट कर खेती बेचने की धमकी देता था। धुरेड़ी की दोपहर आरोपी प्रहलाद के लिए उसकी लड़की १९ वर्षीय रंजना लोधी खाना लेकर खेत गई थी, उसके पापा ने खेत में खाना खाने के बाद उसकी माँ तारा बाई से विवाद किया और कंधे व सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई दोनों बेटियां रंजना और रजनी भी घायल हो गई। इस बीच आरोपी बाईक लेकर वहां से भाग गया। इस हमलें में ताराबाई की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
माढ़ोताल में युवक की हत्या
इसी प्रकार माढ़ोताल थाना अतंर्गत कठौंदा प्लांट के पास चल रही एक पार्टी में आपसी विवाद के दौरान दो आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमलें में गंभीर रुप से घायल युवक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मेडीकल रिफर कर दिया गया। मेडीकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दो चाकू भी जब्त कर ली है।
घटना के संबंध में माढोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कठौंदा प्लांट के पास राय साहब की साईड में होली की पार्टी चल रही थी, इस पार्टी में चंडालभाटा निवासी जुगल किशोर खटीक दोपहर २ बजे अपने दोस्त दिनेश साहू के साथ पार्टी में गया था। नंदकिशोर को पार्टी में देखकर रज्जन दुबे और उसके साथी भड़क गए और वाद विवाद कर गालीगलौज करने लगे, सभी लोग नशे में थे, विवाद होता देख नंदकिशोर अपने दोस्त दिनेश साहू के साथ अपने घर जाने लगे, तभी धुरेडी की शाम ४ बजे माढ़ोताल निवासी रज्जन दुबे उसका साढ़ू भाई रानीताल निवासी दीपक दुबे ने रास्ते में रोका और चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से घायल २८ वर्षीय नंदकिशोर खटीक मेडीकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक नंदकिशोर खटीक और अन्य ने कहा कि पार्टी में बिरयानी बनी है इस पार्टी में पंडितों को क्यों बुलाया है इसी बात पर विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपी रज्जन दुबे और दीपक दुबे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कार और चाकू जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
माढ़ोताल में मजदूर की हत्या
माढ़ोताल का तीसरा मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मजदूर युवक की पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने जमकर मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया जिसमें घायल मजदूर की मौत हो गई।
थाना प्रभारी रीना शर्मा पांडे ने बताया कि सौरभ रैकवार का कटंगी रोड पर तीन युवकों राजकुमार, अनिकेत और सचिन से राजकुमार के भाई सौरभ से एक दिन पूर्व की गई मारपीट को लेकर विवाद हुआ था। राजकुमार द्वारा इस मामलें में सौरभ रैकवार के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिससे नाराज होकर राजकुमार और सौरभ के बीच गुरुवार की शाम फिर से विवाद हुआ इस दौरान राजकुमार सचिन और अनिकेत ने मिलकर सौरभ रैकवार के साथ मारपीट की और उस पर चाकू से वार किए, सौरभ घायल अवस्था में पड़ा रहा, राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। इस मामलें में हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपी अभी फरार है।
चौकीदार की हत्या
गोराबाजार थाना अतंर्गत तिलहरी में परसवाड़ा स्कूल के सामने एक चौकीदार की हत्या कर दी गई। शव पंलग पर पड़ा मिला उसके सिर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था।
गोराबाजार टीआई विजय परस्ते ने बताया कि परसवाड़ा निवासी ६५ वर्षीय गुलाबनाथ तिलहरी स्थित संतोष पटेल के प्लाट में चौकीदारी का कार्य बीते ३ माह से कर रहे थे। गुलाबनाथ की लाश टीन से निर्मित टपरे के अंदर रखे पलंग पर मिली है। सिर पर चोट का निशान दिख रहा है और बालों में खून लगा हुआ है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस चौकीदार गुलाबनाथ के साथ उठने.बैठने वालों की पहचान करते हुए उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि गुरूवार दोहपर तक आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने चौकीदार गुलाबनाथ को अपनी टपरिया के आसपास देखा था। मौके पर चर्चा है कि आरोपियों ने रात में वारदात को अंजाम दिया है, संभवत: लोहे की किसी वस्तु से सिर पर सोते समय हमला किया गया है।