Jabalpur Cant News : बोर्ड चुनाव की हलचल

Jabalpur Cant News। केन्टोन्मेंड बोर्ड मेम्बर चुनाव के पहले मतदाता सूची के लिये आवेदन के अंतिम दिन अधिकारी और आमजनता नियम के फेर में उलझ गये, जिससे काफी देर हंगामे की स्थिति बनी रही। केंटोन्मेंट बोर्ड मेंबर चुनाव के तहत मतदाता सूची के लिए आवेदन जमा करने का शनिवार को आखिरी दिन था। केंट बोर्ड द्वारा आवेदन लेने के लिए दोपहर १२ का समय निर्धारित किया था।

लिहाजा घड़ी में १२ बजते ही गेट को बंद कर दिया। गेट होने के बाद बोर्ड कार्यालय पहुंचे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि उन्हें पहले यह नहीं बताया गया था कि आवेदन तीन प्रतियों में जमा करना है। वे बोर्ड कार्यालय से फोटो कापी कराने बाहर गए थे और लौटने में महज दो मिनिट लेट हो गए, तो गेट बंद कर दिया गया। जब वे प्रपत्र लेकर लौटे तो उनकी सुनवाई नहीं हुई।

आवेदन फार्म जमा करने आए लोगों के साथ पहुंचे पूर्व केंट बोर्ड उपाध्यक्ष ने कहां कि एक मार्च की दोपहर सूचना जारी की गई। स्भाविक बात है कि उस दिन तो लोगों को कुछ समय में नहीं आया होगा। वहीं आज १२ बजे प्रक्रिया को बंद कर दिया गया। कम से कम आज शाम ५ बजे तक का समय दिया जाना चाहिए था। गौरतलब है कि विगत दिनों केंट भाजपा नेताओं ने सीईओं को ज्ञापन सौंपते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन लेने की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन बोर्ड प्रशासन ने केंट एक्ट और आर्दश आचार संहिता का हवाला देते हुए अवधि बढ़ाए जाने से साफ इंकार कर दिया।
सुनील // शहबाज // ०४ मार्च २०२३ // ०६.०१