Eid Ul Adha 2023: उदयपूर में शेरा नाम का बकरा वज़न 105 किलो. 

उदयपूर में एक किसान महोत्सव मेले का आयोजन हुआ । इस मेले में एक सोजत नामी बकरा भी आया इस बकरे का वज़न 105 किलो है । बताया जाता है यह बहुत विशेष प्रकार की नस्ल है, इस नस्ल के बकरे की एशिया में बहुत डिमांड है । एशिया की सबसे बड़ी मंडी गिरनार में लगी होती है जहां इस नस्ल के बकरे की बहुत डिमांड होती है खास कर कुरबानी के समय इस की डिमांड बहुत बढ़ जाती है।इसकी खासियत की बात करें तो इसके कान सबको आर्कश्ति करते है जो कि डेढ़ फीट के होते है और इस के बालों का कलर सफेद होता है और इस की चमड़ी पिंक कलर की होती है इस नस्ल की बकरी दूध भी अच्छा देती है और इस से 45% तक मीट मिल जाता है। इस नस्ल के बकरे का औसत वज़न 105 किलो होता है जो कि चार भेड़ बकरियों को मिला लें तो भी इतना वज़न नहीं हो पाता है।

Leave a Comment