WPL 2023: RCB की मैंटर बनी Saniya, खिलाड़ियों को दिये जीत के tips

WPL 2023: RCB की मैंटर बनी Saniya| पहली महिला प्रीमियर लीग में उतरने से पहले टीमें अपने खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बूस्ट करने के लिये अलग अलग तरीक अपना रही है। जहां बीते दिनों क्रिकेटर रोहित शर्मा मुम्बई इंडियन्स की खिलाड़ियों को मोराल बूस्ट करते नजर आए तो शनिवार को सानिया मिर्जा रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर के खिलाड़ियों को मोटीवेट करती नजर आईं। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर के साथ बतौर मेंटर जुड़ी सानिया मिर्जा ने टीम के खिलाड़ियों के साथ खास मुलाकात की है।

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने हाल ही में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद टेनिस की दुनिया को अलविदा कहा है, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में एंट्री ली है। क्रिकेट की दुनिया में एंट्री लेने के बाद उनकी दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है। नई शुरुआत उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम के साथ जुड़ की है, जिससे वो कुछ खास करना चाहती है।

RCB वर्सेज Delhi Capitals Match

रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलगी। टीम के शुरुआती मुकाबले से एक दिन पहले सानिया ने टीम के सदस्यों के साथ खास मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों की क्लास ली है। इस टूर्नामेंट के लिए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर ने बतौर मेंटर टीम के साथ जोड़ा है।

RCB की मैंटर बनी saniya

इस संबंध में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने हाल ही में टेनिस से संयास लिया था। अब मेरे जीवन का लक्षय है कि मैं महिला खेल के लिए काम करूं। महिलाओं को मोटिवेट करूं। अगर किसी को कुछ बात करनी है तो मैं यहां पर हूं। मैं नंबर दे सकती हूं, अगर मैं यहां पर नहीं होती हूं तो हम चैट कर सकते हैं। मैं दोस्त की तरह यहां पर हूं।

सोफी ने सानिया से पूछा सवाल

इसी बीच न्यूजीलैंड की टीम की खिलाड़ी और आरसीबी की सदस्य सोफी डिवाइन ने सानिया से सवाल किया। उन्होंने सानिया से पूछा कि सन्यास जैसा अहम और महत्वपूर्ण फैसला लेना कितना कठिन रहा। सानिया ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं इसके लिए तैयार थी। मेरा बेटा है और बीता एक वर्ष मेरे लिए काफी कठिन व मुश्किल भरा रहा। मुझे तीन सर्जरी से गुजरना पड़ा। टीम के साथ बातचीत करने के बाद वो टीम के प्रैक्टिस सेशन में भी शामिल हुई।

Leave a Comment