RCB Vs Delhi Capitals जानें कौन सी टीम का पलड़ा है भारी

RCB Vs Delhi Capitals : महिला प्रीमियर लीग में पहले सत्र में आरसीबी को जीत का प्रबल दावेदार बनाया गया है। आरसीबी के फ्लीट में  एलिस पैरी, हीथर नाइट और सोफी डेविने जैसी दमदार खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं मंधाना के रूप में श्रेष्ठ कप्तान भी उनके पास हैं। जिनके लिये आरसीबी ने सबसे ज्यादा राशि 3.40 करोड़ राशी खर्च की है। आरसीबी का पहला मैच रविवार को दिल्ली वैâपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा। जहां स्मृति मंधाना की संयमित बल्लेबाजी का आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा से होगा।

मंधाना के लिये चार विदेशी खिलाड़ी चुनना आसान है जो काप, नाइट, पैरी और तेज गेंदबाज मेगान शट हैं। लेकिन उनकी समस्या होगी कि वह कम से कम चार भारतीय खिलाड़ियों के स्थान निश्चित करें। इसमें से तीन स्वत: विकल्प रहें जिसमें कप्तान खुद, रिचा और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर शामिल हैं।

Delhi Capitals भी दमदार…….

Delhi Capitals भी कम नहीं है। कई बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स कई मामलों में आरसीबी पर भारी दिख रही है। लैनिंग के साथ जेस जोनासेन, मरिजाने काप और एलिस कैप्से चार विदेशी खिलाड़ी होने की संभावना है। वहीं दिल्ली का देसी लाइन-अप भी शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरूंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, राधा यादव से सजा हुआ है। इनके अलावा अंडर-19 विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज टिटास साधु, कश्मीर की जासिया अख्तर और विकेटकीपर अपर्णा मंडल टीम में शामिल है। जो दिल्ली को दूसरी टीमें से ऊपर ले जा रही है।

WPL 2023 में Delhi Capitals की टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, एलिस कैप्से, तारा नौरिस, लॉरा हैरिस, मरिजाने काप, पूनम यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अपर्णा मंडल (विकेटकीपर), टिटास साधु, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मीनू मनी, जासिया अख्तर।

WPL 2023 में RCB की टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), डेन वान निकर्क, हीथर नाइट, एलिसे पैरी, मेगन शट, सोफी डेविने, एरिन बर्न्स, दिशा कासत, सहाना पवार, रेणुका ठाकुर, कोमल जंजाद, पूनम खेमनार, कनिका आहुजा, प्रीति बोस, शोभना आशा, श्रेयंका पाटिल और इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर)।

कब शुरु होगा RCB Vs Delhi Capitals का मैच

मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

Read More- RCB की मैंटर बनी Saniya, खिलाड़ियों को दिये जीत के tips

Leave a Comment