WPL 2023 का आज होगा रंगारंज आगाज, Kiara Advani से लेकर Kirti Sanon की होगी धमाकेदार पर्फॉर्मेंस

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के शुभारंभ को एतिहासिक बनाने के लिये बोर्ड को कसर छोड़ने तैयार नहीं है। आज शाम 06.30 बजे होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में बालीवुड सितारे शानदार प्रस्तुति देंगे। महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी के बाद ही पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। समय में बदलाव के कारण सात बजे की जगह मुकाबला आठ बजे शुरु होगा और टॉस ७.३० बजे होगा।

WPL 2023 समय में हुआ बदलाव

बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम ५ बजे से होनी थी मगर इसके समय में बदलाव किया गया है। अब ओपनिंग सेरेमनी ६.३० बजे शुरू होगी, जिसमें बॉलीवुड कई अभिनेत्रियां पर्फाॅर्म करने वाली है। इस ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेत्री कियारा आडवाणी, कृति सेनन अपनी धमाकेदार डांस पर्फाॅरमेंस से दमदार शुरुआत करेंगी। यहां सिंगर एपी ढिल्लों भी अपने गानों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि कियारा आडवाणी और कृति सेनन कई फिल्मों में दमदार अभिनय करने के लिए जानी जाती है। वहीं एपी ढिल्लों ‘ब्राउन मुंडे’, ‘एक्सक्यूज’ और ‘इनसेन’ जैसे सुपरहिट गाने देने वाले मशहूर पंजाबी सिंगर है।

WPL 2023 थीम सांग हुआ जारी..

इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने महिला प्रीमियर लीग के लिए एंथन सॉन्ग भी जारी कर दिया है। उन्होंने इस गाने को ट्वीट कर जारी किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, टाटा डब्ल्यूपीएल का एंथम सॉन्ग। महिला प्रीमियर लीग की उद्घाटन मैच के शुरू होने पर ऊर्जा और उत्साह का गवाह बनें।

WPL 2023 कैसे देखें

महिला प्रीमियर लीग २०२३ के मुकाबले डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित होंगे। अपने टीवी या मोबाइल पर भी महिला प्रीमियर लीग के मैच देख सकते है। लीग के सभी मुकाबलों के राइट्स वायकॉम १८ के पास हैं। वायाकॉम १८ के सभी चैनलों पर दर्शक महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले देख सकेंगे। इसके सभी चैनलों पर महिला प्रीमियर लीग के मुकाबलों का लाइव प्रसारण होगा।

महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले स्पोर्ट्स १८, स्पोर्ट्स १८ एचडी, स्पोर्ट्स १८ खेल पर देखे जा सकते है। इन सभी चैनलों पर मुकाबलों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं दर्शकों के लिए अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री भी उपलब्ध होगी। वहीं जो दर्शक टीवी पर नहीं बल्कि मोबाइल पर महिला प्रीमियर लीग के मुकाबलों को मजा लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये आसान है। जियो सिनेमा एप डाउनलोड कर दर्शक मुकाबले देख सकेंगे।

Leave a Comment