IND vs AUS Test Series: WTC Final में एंट्री से चूक ना जाए टीम इंडिया, अब एक गलती भी पड़ सकती है भारी

IND vs AUS Test Series: इंदौर में मिली हार के बाद भी भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार हैं। लेकिन इसके लिये चौथे टेस्ट में भारत को शानदार जीत हासिल करनी होगी। गौरतलब है की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। अब तक तीन मुकाबले हुए हैं। पहले दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली थी। लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अब 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।

आस्ट्रेलिया WTC फाईनल में…

इंदौर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना सकते थी। लेकिन इस मुकाबले में हार मिलने के बाद टीम इंडिया का इंतजार और भी बढ़ गया है। दूसरी ओर अगर हम ऑस्ट्रेलिया के बात करें तो इंदौर टेस्ट मुकाबले को जीतने के बाद वह सीधे फाइनल में पहुंच गया है।

भारतीय टीम की संभावनाएं बरकरार..

भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अभी भी बरकरार है। इसके लिए चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत को जबरदस्त जीत हासिल करनी होगी। इसके साथ ही उसे श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। भारत में भारत को हराना काफी मुश्किल होता है। टीम इंडिया भी लगातार जीत होती रहती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में मिली जीत से उसका हौसला बुलंद हुआ है। ६ साल के भीतर भारत की धरती पर उसकी यह पहली जीत है।

शमी चौथे टेस्ट में करेंगे वापसी

भारत के सबसे वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में नौ मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह मिलने की उम्मीद है। शमी को कार्यभार प्रबंधन के तहत इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट से विश्राम दिया गया था। भारतीय टीम प्रबंधन ने मेडिकल स्टाफ के परामर्श से आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के ज्यादातर मैचों को खेलने वाले और एकदिवसीय विश्व कप की योजना में शामिल तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन की योजना बनाई है। शमी शुरुआती दो टेस्ट खेले थे और वह एकदिवसीय टीम का भी हिस्सा हैं। इंदौर टेस्ट में टीम में उनकी जगह उमेश यादव को शामिल किया गया था।

Leave a Comment