महिला प्रीमियर लीग शुरु होने के पहले ही लोकप्रीयता की सीढ़ी चढ़ना शुरु हो गई है। कई कारणों से लोग इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं। वहीं शुरुआत में ही आईपीएल से इसकी तुलना होना डब्लयूपीएल के लिये किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
IPL और WPL में क्या फर्क है
आईये जाते हैं उन नियमों के बारे में जो इसे आईपीएल से अलग या खाास बनाते हैं।
WPL में नहीं लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर रूल
आईपीएल 2023 के लिए इस बार नया नियम आया है जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू हो रहा है। यानी टीमें एक निश्चित समय के दौरान मैच के दौरान ही अपने खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकेंगी। महिला प्रीमियर लीग के लिए ये नियम लागू नहीं होगा।
WPL में खेल सकते हैं 05 विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल में टीमों की प्लेइंग 11 में अधिकम चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते है। लेकिन महिला प्रीमियर लीग 05 विदेशी खिलाड़ी भी हो सकते हैं। अगर किसी टीम के पास एसोसिएट देश के खिलाड़ी हैं तो उन्हें यह मौका मिल सकता है। बता दें कि महिला प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हैं जिनमें से सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के पास ही एसोसिएट देश के खिलाड़ी है। ऐसे में सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ही टीम में अधिकतम पांच खिलाड़ियों को मैदान में खेलने के लिए उतार सकेगी।
IPL में 14 तो WPL में 08 मैच
आईपीएल में टीमों को 5 टीमों के साथ दो-दो और चार टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलना होता है। हर टीम कुल मिलाकर 14 मुकाबले खेलती है। लेकिन महिला प्रीमियर लीग में पांच टीमों में हर टीम सभी चार टीमों के साथ दो-दो मुकाबले खेलेगी। इस तरह हर टीम कुल आठ मुकाबले खेलेगी।
प्लेऑफ की जगह सीधे फायनल..
वहीं आईपीएल में लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की शीर्ष चार टीमों के बीच प्लेऑफ मुकाबले खेले जाते है। इस प्लेऑफ मुकाबलों के बाद ही फाइनल की टिकट पक्की होती है। वहीं महिला प्रीमियर लगी में स्टेज मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष में रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचने में सफल होगी। इसके अलावा दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा जिसके बाद हारने वाली टीम बाहर होगी और जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी।
04 ओव्हर में 04 टाइम आउट
महिला प्रीमियर लीग में भी हर पारी में दो डीआरएस लिए जाने की सुविधा मिलेगी। ४० औवर के पूरे मुकाबले के दौरान 4 स्ट्रैटेजिक टाइम आउट दिए जाएंगे। मैच जीतने पर विजेता टीम को दो पॉइंट मिलेंगे। अगर मैच टाई होता है तो इस स्थिति में सुपर ओवर भी खेला जाएगा और मैच का विजेता चुना जाएगा।
05 टीम, 87 खिलाड़ी, 22 मैच
महिला प्रीमियर लीग का आगाज चार मार्च से होने जा रहा है। इस लीग की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट के इतिहास में नई शुरुआत होगी। महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले बता दें कि इस लीग के दौरान कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमों की 87 खिलाड़ी हिस्सा ले रही है।