Madhya Pradesh News/Shivpuri News: जिले पिछोर के कछौआ गांव में शासकीय उचित मूल्य दुकान के सहायक विक्रेता की सिर में कुल्हाड़ी और पैरों में गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी है। हत्या करके लाश घर के बाहर फेंक दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।जानकारी के अनुसार अच्छेलाल (45) पुत्र श्यामलाल रजक निवासी ग्राम कछौआ पोलानीम स्थित माता मंदिर पर रामलीला देखने गया था। रात करीब 11 बजे घर लौटते समय श्रीराम पाल, इंदर पाल, जीतू पाल, बृजेश पाल, कुंवर राज पाल, जगदीश पाल, अनूप पाल, जनवेस पाल, कदम पाल, सेवक पाल, सुनील लोधी, कल्ला लोधी, भाईसाहब लोधी निवासी कछौआ ने बिहारी बरी मंदिर के बाहर जबरदस्ती पकड़ लिया और अपन संग ले गए हैं।
बेटा पुष्पेंद्र व देवेंद्र रजक गांव के सरपंच अजय लोधी, सरपंच के ताऊ वीरसिंह लोधी के संग पिता अच्छेलाल को छुड़ाने पालों के घर गए तो देखा कि अच्छेलाल को जीतू पाल, बृजेश पाल, कुंवर राज पाल, जगदीश पाल, अनूप पाल, जनवेस पाल, सेवक पाल, सुनील लोधी, कल्ला लोधी, भाईसाहब लोधी कुल्हाड़ी व लाठियों से मारपीट कर रहे हैं।
पुष्पेंद्र पिता को छुड़ाने गए तो इंदरपाल, श्रीराम पाल, कदम पाल ने जाने से मारने के लिए हम पर गोली चला दी। जान बचाकर भागे और कुछ देर बाद उन लोगों ने पिता को कुंवर राज पाल के घर के सामने फेंक दिया। पिता के सिर में कुल्हाड़ी की चोट लगी थी। दोनों पैरों में गोलियां और शहरी में जगह जगह चोटों के निशान थे। पुष्पेंद्र का कहना है कि सरपंच अजय लोधी का अनूप पाल व भाईसाहब लोधी से जमीनी विवाद था। पिता ने सरपंच अजय लोधी का साथ दिया। इस कारण उक्त लोगों ने मिलकर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।