Rashmika Mandana Troll। ट्रोलिंग से टूटीं Rashmika, बोलीं “मेरे रिश्ते खत्म हो जाएंगे”। राश्मिका मंदना लगातार हो रही ट्रोल्लिंग से इन डीनो परेशान हैं। ‘पुष्पा’ से पैन इंडिया स्टार बनीं रश्मिका मंदाना का दिल इस कदर टूटा है कि वह सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखने को मजबूर हो गईं। रश्मिका मंदाना को अब पछतावा हो रहा कि काश उन्होंने कई साल पहले ही उनके खिलाफ फैलाई जा रही नेगेटिविटी और ट्रोलिंग पर जवाब दिया होता। Rashmika Mandanna ने पिछले कुछ हफ्तों से इस बात को लेकर परेशान हैं कि किस तरह से उन्हें ‘पंचिंग बैग’ बना दिया गया है और किस तरह बीते कुछ साल में कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नफरत फैलाने और बेहूदा कमेंट करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों की स्टार रश्मिका मंदाना को हाल ही इस बात के लिए बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म Kantara नहीं देखी। अपने प्रति नेगेटिविटी का यूं बढ़ता ‘दरिया’ देख रश्मिका मंदाना का गुबार फूट पड़ा।
rashmika mandana ने कहा, मैं पंचिंग बैग बन गई हूँ
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों या हफ्तों या महीनों या शायद वर्षों से कुछ चीजें मुझे परेशान कर रही हैं। मुझे लगता है कि यह समय है कि मैं इस पर अब बात करूं। मैं सिर्फ अपने लिए बोल रही हूं- कुछ ऐसा जो मुझे वर्षों पहले करना चाहिए था। जब से मैंने अपना करियर शुरू किया, तब से मुझे बहुत नफरत का सामना करना पड़ रहा है। एक तरह से मैं ट्रोल्स के लिए पंचिंग बैग बन चुकी हूं। मुझे पता है कि मैंने अपने लिए जो जिंदगी चुनी है, उसके साथ भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। मैं समझती हूं कि मैं हर किसी को पसंद नहीं आ सकती। मैं उम्मीद भी नहीं करती कि मुझे हर कोई पसंद करे। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप मुझे पसंद नहीं करते तो आप मेरे खिलाफ नफरत उगलेंगे।’
‘इंडस्ट्री के अंदर और बाहर मेरे रिश्ते खराब हो जाएंगे’
रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा है, ‘सिर्फ मैं ही जानती हूं कि आप लोगों को खुश करने के लिए मैं हर रोज कितनी मेहनत करती हूं। मेरे काम को देख आप लोग जो खुशी महसूस करते हैं, मेरे लिए वही मायने रखती है। मैं इस बात के लिए बहुत कोशिश कर रही हूं कि वही चीजें और वही काम आपके सामने लाऊं, जिस पर आपको और मुझे गर्व महसूस हो। लेकिन यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है और विश्वास डगमगा जाता है जब मुझे उन चीजों के लिए इंटरनेट पर गालियां सुनाई जाती हैं, जो मैंने कही ही नहीं हैं। मैंने देखा है कि इंटरव्यूज में मैंने कुछ चीजें जो कहीं, उन्हें मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। इंटरनेट पर गलत तरह से बात पेश करके फैलाई जा रही है, जो मेरे लिए बहुत नुकसानदायक हो सकती है। इंडस्ट्री के अंदर और बाहर मेरे जो रिलेशनशिप हैं, उन्हें खराब कर सकती हैं।’ रश्मिका यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा है, ‘मुझे अब तक कहा जाता रहा कि मैं इसे इग्नोर करूं। लेकिन ऐसा करने से यह और भी बदतर हो गया है। इन चीजों के बारे में बात करके मैं किसी का दिल नहीं जीतना चाह रही।’
salman और hanshika ने किया सपोर्ट
रश्मिका मंदाना के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस और कई सेलेब्स एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं। दुलकर सलमान, एली अबराम और हंसिका मोटवानी ने भी रश्मिका हौसला बढ़ाया। दुलकर ने रश्मिका के लिए लिखा, ‘प्यार उन लोगों से मिलता है जो आप जैसा बनना चाहते हैं और नफरत उन लोगों से मिलती है जो आप जैसा कभी नहीं बन सकते। आप जैसी हो, वैसी ही रहो। आप बहुत शानदार हो।’