Job News। Videsh Me Naukri। Canada Jobs Vacancies

Job News। Videsh Me Naukri। Canada Jobs Vacancies। Job Opportunities In Canada। कनाडा भारतीयो की पहली पसंद रहा है। फिर चाहे बात घूमने की हो। पढ़ने की या फिर काम करने की। कनाडा मे नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है।  आने वाले कुछ महीनो मे यहा बम्पर नौकरिया निकालने वाली है। दरअसल कनाडा में लेबर फोर्स की कमी से वहां की इकोनॉमी को बहुत नुकसान पहुंचा है. इससे उबरने के लिए कनाडा को और लोगों की जरूरत है. ये जरूरत वे केवल अपने देश के ​इंप्लाइज से पूरी नहीं कर सकते इसलिए दूसरे देशों के लिए भी रास्ते खोलने की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके लिए कनाडा ने अपने इमिग्रेशन सिस्टम को लचीला बनाने का फैसला किया है.

पैदा होंगे करीब 15 लाख नौकरी के अवसर

एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में अगले तीन सालों में 14.5 लाख से अधिक अप्रवासी लोगों को नौकरी देने की योजना है. ये तैयारी इमिग्रेशन लेवल्स प्लान 2023-35 के अंतर्गत बनाया गया है. लेबर फोर्स की कमी से कनाडा को जो आर्थिक नुकसान पहुंचा है उसकी कमी को पूरा करने के लिए दूसरे देशों से ​इंप्लाइज को कनाडा बुलाने की योजना है.

वर्क फोर्स की कमी से परेशान

कनाडा में लेबर फोर्स की कमी का सबसे बड़ा कारण कोविड – 19 महामारी रही. पिछले सालों में कनाडा ने कोविड की बहुत सी लहरों का सामना किया. इस बीच बहुत सा हॉस्पिटल स्टाफ और नर्स भी महामारी की चपेट में आ गए. इससे काम करने वालों की कमी हुई. अगर आंकड़ों की बात करें तो इस साल मार्च तक वहां करीब 2 लाख लोग नौकरी छोड़ चुके हैं. ये हाल सभी सेक्टर्स का रहा फिर चाहे वो एजुकेशन हो, हेल्थ केयर हो या फिर सर्विस सेक्टर. इसके अलावा कनाडा का फर्टिलिटी रेट कम होना और वहां की ज्यादातर आबादी का बूढ़ा होना दो अन्य कारण हैं जिनकी वजह से वहां लेबर फोर्स में भारी कमी हुई है. इन्हीं समस्याओं से निपटने के लिए कनाडा दूसरे देश के नौजवानों को नौकरी पर रखने की तैयारी कर रहा है. आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में नौकरियों की भरमार होगी.

कनाडा मे नौकरी के साथ मिलेगा पीआर

बता दें कि कनाडा का हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, फिशरीज और ट्रांसपोर्ट सेक्टर पूरी तरह अप्रवासियों के भरोसे चलता है. इन सेक्टर्स में दस लाख से अधिक नौकरियां हैं. इन वैकेंसी को भरने और दूसरे देश के युवाओं को लुभाने के लिए कनाडा उन्हें परमानेंट रेसिडेंसी भी देने का वादा कर रहा है. उनके इकनॉमिक कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए उन्हें देश में परमानेंट रहने की इजाजत दी जाएगी.

Leave a Comment