Raj Garh News:  संतरे की मिठास ने दिल्ली – मुंबई को दीवाना बनाया

Raj Garh News:  राजगढ़ जिले का मीठा और रसीला संतरा इतना स्वादिष्ट है कि इसने कई प्रदेशों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। यही कारण है कि कानपुर, दिल्ली, कोलकत्ता, चेन्नई, मुम्बई में राजगढ़ जिले के मीठे व रसीले संतरे को राजगढ़ के नाम से जाना जाता है। जिसे देखकर लगता है कि आने वाले समय में देश में सबसे अधिक स्वादिष्ट संतरा उत्पादक में राजगढ़ जिले का नाम रोशन हो सकता है।

संतरा उत्पादक किसानो का कहना है कि जिले के जलवायु व प्रकृति इतनी अलग है कि यहां के संतरे की मिठास के लिए दूर – दूर के खरीदार प्राथमिकता देते है व सबसे पहले राजगढ़ के संतरे की मांग करते है। जैसे ही संतरे से भरी गाड़ी वहां पर पहुंचती है तो हाथों हाथ मंहगे दामों पर माल बिक जाता है। इस समय जिले में करीब 21 हजार हैक्यटर से अधिक रकबे में संतरे का उत्पादन हो रहा है।

एक ऐसा स्वाद जो रहे हर पल याद

कहा जाता है कि जिसने भी राजगढ़ जिले के संतरे का एक बार स्वाद ले लिया वो स्वाद को भूल नहीं सकता। महाराष्ट के फ्रूट व्यापारी राहुल ने बताया कि राजगढ़ जिले का संतरा साइज में बड़ा रहता है व खाने में टेस्टी होता है। इस कारण प्रदेश के बाहर अधिक मांग है यहां के संतरे की विदेश में तो जाता ही है दिल्ली, मुंबई कानपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में भी अधिक डिमांड है। इसका कारण है कि ये खाने में मीठा रहता है,  हम लोग यहां से संतरे की सवा सौ गाड़ी भरकर कानपुर शहर में ले गए हैं। हम लोगों ने जिले से 140 संतरे के बगीचे खरीदे थे उसमें से 90 बगीचे के संतरे तोड़ लिए है व अब 50 बचे हुए बगीचे से संतरे की गाड़ी भरने आए हैं। संतरे के 90 बगीचे के संतरे तोड़कर गाड़ी भरकर कानपुर बेच दिए 50 बगीचे और बचे हैं उनके संतरे और तोड़ना है फिर हम भी हमारे गांव जाएंगे हम रहने वाले महाराष्ट्र अमरावती जिले के सेवड़ा के रहने वाले हैं।

गर्मी में ठंड के लिए है बहुत अच्छा

संतरा व्यापारी विनोद खत्री ने बताया कि जिले का संतरा गर्मी में ठंड के लिए बहुत अच्छा रहता है साथ ही गर्मी से बचाव करता है लू से बचाता है। अपने देश में खाने के लिए बहुत पसंद करते हैं राजगढ़ संतरे का गढ़ है दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और विदेश में राजगढ़ जिले की संतरे की डिमांड है क्योंकि यहां से संतरे का रस बहुत मीठा होता है व बड़ा साइज का होता है। मैं अभी तक 70 गाड़ी संतरे की भरकर ले जा चुका हूं। राजगढ़ जिले में संतरे का बड़ा व्यापार होता है।

वहीं संतरा व्यापारी ताहिर खान ने बताया कि संतरे की जो गाड़ी भरा रही है यह गाड़ी कानपुर के लिए भरा रही है अभी तक में 50 से 60 गाड़ी संतरे की भरकर बेच चुका हूं। राजस्थान महाराष्ट्र के संतरे से अच्छा स्वाद होता है राजगढ़ के संतरे का राजगढ़ जमीन मिट्टी अच्छी है, यहां का संतरा खराब नहीं होता। पिछले साल व्यापार कम था 30 से 35 गाड़ी संतरे की बेची थी इस साल संतरे की पैदावार अच्छी हुई है। उधर, किसान दूल्हे सिंह ने बताया कि यह संतरे का खेत मेरा है यहां के संतरे ग्वालियर, बंगाल, दिल्ली, कानपुर के व्यापारी लोग आते हैं और वहां ले जाकर बेच देते हैं। इस बार संतरे का बगीचा अच्छा आया था ओलावृष्टि से संतरे गिर गए ।

किसान ने कहा- यहां का संतरा खूब पसंद करते है दूसरे प्रदेश के लोग

राजगढ़ जिले के संतरे की खेती करने वाले किसान दूल्हे सिंह ने बताया कि राजगढ़ जिले का सन्तरा बहुत फेमस है। कानपुर, दिल्ली, उतर प्रदेश व अन्य प्रदेशों के व्यापारी संतरे लगते ही उनके बगीचे को खरीद लेते है और फिर संतरे पकने पर गाड़ी में संतरे भर कर ले जाते है। संतरे की खासियत को लेकर किसान ने बताया कि यहां टिकाऊ होता है मतलब बहुत दिनों तक खराब नहीं होता है और इसका स्वाद में बहुत मीठा होता है इसलिए इसे लोग ज्यादा पसंद करते है।

Leave a Comment