India Aurstralia ODI:  स्मिथ ही रहेंगे एकदिवसीय सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान

India Aurstralia ODI । अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में उतरेगी। नियमित कप्तान पैट कमिंस के स्वदेश लौटने के बाद स्मिथ ने तीसरे और चौथे टेस्ट में भी टीम की कप्तानी की थी। वहीं अब कमिंस अपनी मां के निधन के कारण ऑस्ट्रेलिया में अपने घर पर ही हैं, ऐसे में स्मिथ को टीम का कप्तान बनाये रखा गया है।

टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा,  कमिंस अभी स्वदेश में ही रहेंगे , वह अभी अपने घर को देख रहे हैं। हमारी संवेदनाएं पैट और उनके परिवार के साथ हैं। कमिंस को 15-सदस्यीय टीम में नहीं बदला गया है। साथ ही कहा कि झे रिचर्डसन के चोटिल होने के कारण नाथन एलिस को भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

मैकडॉनल्ड ने साथ ही कहा कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कोहनी में फ्रैक्चर के कारण पिछले दो टेस्ट से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वहीं टेस्ट सीरीज के बीच में ही घर भेजे गये एश्टन एगर भी भारत लौट आए हैं। एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की भी वापसी हुई है। इसके अलावा मिशेल मार्श भी टीम में वापस आ गये हैं। तीन मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच  17 मार्च को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है :

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशाने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

Leave a Comment