रिजवान के अर्धशतक से पाक ने बांग्लादेश को त्रिकोणीय श्रृंखला में हराया

Pakistan cricket news india। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की शानदार अर्धशतकीय पारी 78 रनों की सहायता से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को  टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले ही मैच में 21 रन से हराकर जीत से शुरुआत की है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए इस मैच में पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाए।

इसके बाद जीत के लिए मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 146 रन ही बना पाय। बांग्लादेश की ओर से यासिर अली ने नाबाद 42 जबकि लिटन दास ने 35 रन बनाए। वहीं अन्य बल्लेबाज सस्ते में ही पेवेलियन लौट गये। पाक की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद नसीम ने तीन जबकि मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लिए।

पाक की जीत में रिजवान की पारी की अहम भूमिका रही। इस सलामी बल्लेबाज ने 50 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये। उनकी कप्तान बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। आजम ने  22 रन बनाये। आजम के आउट होने के बाद रिजवान और शान मसूद  के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 रन की अहम साझेदारी हुई। इस दौरान मसूद ने 31 रन बनाये। इस त्रिकोणीय श्रृंखला में पाक ओर बांग्लादेश के अलावा तीसरी टीम न्यूजीलैंड है।

Leave a Comment