Jabalpur News, Jabalpur Me hatya. त्योहार तो शांति से बीते लेकिन त्योहार खत्म होते ही शहर में अपराधी फिर बेलगाम दिखे. महज २४ घंटे के अन्दर दो हत्याओं और एक हत्या के प्रयास के मामले से शहर में सनसनी पैâल गई. गोरखपुर थाना क्षेत्र कुम्हार मोहल्ला में युवक पर चावूâ से अमला किया गया. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं गढ़ा थानांतर्गत कोष्टा मोहल्ला में रहने वाले एक युवक की घर के पीछे ही लाश पड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर धारदार हथियार के हमले के निशान भी हैं, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है। दूसरी तरफ बरेला थानांतर्गत भारत पेट्रोलियम के पंप के कर्मचारी को बदमाशों ने चाकू से गोद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश चाकू लहराते हुए वहां से भाग निकले। तीनों मामलों में पुलिस अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
गोरखपुर में हत्या……
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम अंधुआ निवासी २२ वर्षीय जितेंद्र रैदास पिता हल्लु रैदास पर पुरानी कलारी कैलाश कुम्हार की कुलिया के पास चाकू से हमला किया गया है। चाकू के हमले से अधिक खून बह जाने के कारण जितेंद्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि जितेंद्र पर हमला करने वाले २ से ३ आरोपी हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मृतक जितेंद्र गुरूवार रात घर से दशहरा देखने के निकला था। मृतक और आरोपियों के बीच पुराना विवाद होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब ९ बजे जितेंद्र रैदास पर अभिषेक उर्फ छोटू सोनकर, गौरव सोनकर एवं सुजल जायसवाल ने चाकू से हमला कर हत्या की है। पुलिस का कहना है कि तीनों फरार युवकों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को हिरासत में ले लिया जाएगा।
गढ़ा में खाली प्लॉट में पड़ा था शव……..
एसआई राम सिंह ठाकुर ने बताया कि कोष्टा मोहल्ला में रहने वाला २४ वर्षीय अक्षय लखेरा मेन रोड पर ही सौंदर्य प्रसाधन की दुकान संचालित करता था। गत रात २ बजे वह घर पर ही था, तभी उसके पास किसी का कॉल आया और वह कपडे पहनकर चला गया। सुबह तक वह वापस नहीं आया, परिजन भी यह सोचते रहे कि वह चल समारोह में ही घूम रहा है। शुक्रवार सुबह-सुबह करीब ५ बजे मोहल्ले के ही किसी व्यक्ति ने कोष्टा मोहल्ले के ही खाली प्लॉट में उसका शव पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद पूरे मोहल्ले में खबर फैल गई। अक्षय का शव मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस अक्षय की कॉल डिटेल्स खंगालकर पता लगाने का प्रयास कर रही है, कि रात में किसका कॉल आने के बाद वह बाहर गया और उसके बाद उसकी फोन पर किसकिससे बात हुई। प्रारंभिक जांच में अक्षय की हत्या चाकू या किसी नुकीली चीज से हमला करके की जाने की बात सामने आ रही है।
बरेला में मामूली बात पर वारदात……
बरेला थाना के एसआई टेकचंद शर्मा ने बताया कि जमतरा के पास के रहने वाला २२ वर्षीय अभिषेक यादव भारत पेट्रोलियम में नौकरी कर अपना जीवन-यापन करता है। गत रात उसकी ड्यूटी डीजल के नोजल पर लगी थी। उसी वक्त वहां शराब के नशे में धुत्त बाइक से बंटी उर्फ गणेश चौधरी और लकी उर्फ सोनू रजक पहुंचे और उससे पेट्रोल डालने कहने लगे। अभिषेक ने उससे कहा कि मैं पेट्रोल नहीं डीजल डाल रहा हूं, पेट्रोल के नोजल पर जाकर डलवा लो। यह बात बाइक सवार युवकों को इतनी नागवार गुजरी कि उन दोनों ने जेब से चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर लिया। जिससे अभिषेक लहुलुहान होकर अचेत हालत में वहीं गिर पड़ा। पंप पर कार्यरत उसके साथी उसके आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है।