अब पासपोर्ट घर बैठे अपने मोबाइल से बनवाए

पासपोर्ट कौन नहीं बनवाना चाहता, लेकिन इसकी जटिल प्रक्रिया के बारे में जानकर लोग अपने कदम पीछे खींच लेते हैं। लेकिन पासपोर्ट बनवाना इतना मुश्किल भी नहीं जितना इसे बताया जाता है। समय के साथ पासपोर्ट नियमों में बहुत बदलाव आएं हैं। अब तो घर बैठे भी पासपोर्ट अपलाई कर सकते हैं और सिम्पल वैरीफेकेशन प्रोसेस से गुजरने के बाद पासपोर्ट घर आ जाएगा।

आज हम आपको घर बैठे पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का तरीका बता रहे है तो फिर आइए जानते हैं इसके बारे में।

 मोबाईल से पासपोर्ट के लिये कैसे करें आवेदन

  • पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए सरकार ने ऐप भी बनाया है। इस ऐप का नाम एमपासपोर्ट सेवा है। आप इस ऐप के माध्यम से बेहद ही आसानी से अपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • पासपोर्ट को बनवाने के लिए अगर हम फीस की बात करें तो फिट आपको नॉरमल पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 रु फीस देनी होगी। वहीं तत्काल में अगर पासपोर्ट बनवाना है तो फिर इसके लिए आपको 3500 रु फीस देनी होगी।
  • नॉर्मल पासपोर्ट बनवाने के लिए 8 वर्ष से कम आयु के बच्चों और सीनियर सिटीजन को फीस पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती है। उन्हें 15000 रु की जगह केवल 1350 रु देने होंगे।

जानिए आवेदन करने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले एमपासपोर्ट सेवा ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद इस ऐप में आपको ओपन करना है और न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। आपको रजिस्टेशन करने के लिए अपने जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी भरें।
  •  इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना होगा। इसके बाद आपको कैप्चा डालना है और सबमिट कर देना है। पासपोर्ट ऑफिस से आपके मेल पर वैरिफिकेशन कोड भेजेगा। अपने मेल पर जाकर उसे क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। सबसे पहले अपने एरिया के पासपोर्ट ऑफिस सिलेक्ट करें और अपॉइंटमेंट की डेट भी चेक कर लें, कि कब की डेट्स मिल रही है।
  • इसके बाद आप पासपोर्ट तत्काल या नॉरमल में बनवाना चाहते हैं। इस पर क्लिक करें। अगर नॉर्मल पासपोर्ट की बात करें तो फिर इसको बनने में 15 दिन का समय लगता है और तत्काल पासपोर्ट बनने में 3 दिन का वक्त लगता है। नॉर्मल पासपोर्ट में पुलिस वैरिफिकेशन पहले होती है। तत्काल में पुलिस वैरिफिकेटशन पासपोर्ट आने के बाद होती है।
  • इसके बाद आपको अपना फॉर्म को भरना शुरू करना होगा। फॉर्म को भरने के बाद आपको अपॉइंटमेंट्स की डेट मिलेगी। उस डेट पर क्लिक करने के बाद सबमिट करना होगा। इसके बाद आपको पासपोर्ट की फीस को ऑनलाइन जमा करनी होगी। इसके बाद आपको कंफर्मेशन के लिए मेल और एसएमएस आएगा।

Read Also: Business Idea: सॉफ्ट खिलौनों का कारोबार, दिलाए सम्मानजनक रोजगार

आप चाहें तो अपने दस्तावेज फोटो आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जमा कर सकते हैं। फिर आपको अपॉइंटमेंट की तारिख पर पासपोर्ट के सेंटर पर जाएं और अपने फॉर्म सबमिट कर देना है। वह पर आपका डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी होगा। इसके बाद पुलिस वैरिफिकेशन होगी। सभी वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट पोस्ट के माध्यम से आपके घर 10 से 15 दिन में आ जाएगा।

Leave a Comment