Madhya Paradesh Vidhan Sabha:  बीबीसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के विरोध में वाकआउट

Madhya Paradesh Vidhan Sabha, भोपाल। बीबीसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को वाकआउट कर दिया। जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मैने कल भी प्रस्ताव का विरोध किया था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ऐसा कहा गया कि सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ, लेकिन मैंने खड़े होकर उसी समय इस प्रस्ताव का विरोध किया था। विधानसभा के अध्यक्ष नियम विरुद्ध सदन की कार्यवाही संचालित कर रहे हैं। मूकदर्शक बने हुए हैं। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, पूरे देश में बीजेपी ने जाति और धर्म का जहर फैला रखा है। हम तो सदन पूरे टाइम चलाना चाहते हैं। मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा, बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव जब पास हुआ, तो वहां कांग्रेस के लोग भी थे। देश के सम्मान में पार्टी से ऊपर उठकर बात करना चाहिए।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, विधानसभा में कोई भी चीज नियम विरुद्ध नहीं आती। सब नियम अनुसार ही आता है। नियम अनुसार ही संकल्प पारित हुआ। कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा ने भी प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि प्रस्ताव पारित कराने का यह तरीका ठीक नहीं है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सज्जन जी नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाए इसीलिए परेशान है। विपक्ष मोदी जी के विरोध में देश का विरोध कर रहे हैं, यह सही नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बोले- बीबीसी के मामले पर न किसी की जीत हुई, न हार। जो हुआ, नियमों के तहत हुआ।सरकार के जवाब से असंतुष्ठ होकर कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।

Leave a Comment