Jabalpur News: प्रायवेट कर्मियों ने लगाए ठेकेदार पर गंभीर आरोप

Jabalpur Khamria Factory News। उत्पादन के पीक ऑवर में शुक्रवार सुबह फिर एक बार आयुध निर्माणी खमरिया में हड़ताल शुरु हो गई. इस बार निर्माणी की फायर बिग्रेड के प्राइवेट कर्मी ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुये हड़ताल पर चले गये. अचानक हुई इस हड़ताल के बाद निर्माणी प्रबंधन हरकत में आया एक तरफ ठेकेदार को तलब किया गया तो दूसरी तरफ हड़ताल कर रहे कर्मियों को समझाने का प्रयास किया गया.

हड़ताली कर्मी वेतन भुगतान के बिना काम पर लौटने को तैयार नहीं थे. बताया जा रहा है प्रबंधन सख्त कार्यवाही की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है की ओएफके के फायर ब्रिगेड अमले में करीब ४० फायरमेन निजी फर्म के हैं। हड़ताली फायरमेन का आरोप है कि निर्माणी से जो वेतन निर्धारित किया गया है उतना ठेकेदार द्वारा उन्हें नहीं दिया जा रहा है वहीं पीएफ राशि भी कम जमा की जा रही है।

नहीं किया जा रहा भुगतान!
कर्मियों का कहना है की कई बार ठेकेदार से पूरा भुगतान करने की मांग की गई. लेकिन सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद मजबूरी में हड़ताल शुरु की गई. बताया जाता है कि फायरमेन को प्रतिदिन ५०० रूपए एवं पीएफ का २३०० रूपए जमा करने का प्रावधान है। लेकिन फायरमेन को प्रतिदिन का ४५० रूपए और पीएफ खाते में १८ सौ रूपए जमा किए जा रहे हैं। बात साफ है कि शेष राशि को ठेकेदार डकार रहा है।

लगातार हो रहे अग्निहाद से
गौरतलब है की ओएफके में गत माह गंभीर अग्निहादसा हुआ था जिसमें एक कर्मी की दर्दनाक मौत भी हुई थी. इसके अलावा भी बीते कुछ महीनों में ओएफके में लगातार छोटे बड़े अग्निहादसे होते रहे हैं. अग्नि दुर्घटनाओं के लिहाज से अति संवेदनशील निर्माणी में फायरमैनों की हड़ताल निसंदेह चिंता का विषय है.

Leave a Comment