MP BJP: विधायक अजय विश्नोई ने फिर साधा सरकार पर निशाना

Jabalpur News: संस्कारधानी की देश विदेश में पहचान बन चुकी वर्ल्ड रामायण कॉन्प्रâेंस शुक्रवार से शुरु हुई. जहां एक तरफ थाईलैंड अमेरिका यहां तक की बंगलादेश तक से विदेशी विद्वान कॉन्प्रâेंस में शामिल होने पहुंचे. लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से मंत्री नहीं पहुंचे. जिससे कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष और भाजपा के ही विधायक अजय विश्नोई आहत नजर आए और अपनी ही सरकार को उन्होंने फिर घेरा.

गौरतलब है की जबलपुर मे शुक्रवार से वर्ल्ड रामायण कॉन्प्रâेंस का आयोजन शुरू हों गया है। यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से हो रहा है जिसमें कि संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को उद्घाटन मे शामिल होना था पर वह नही आई ऐसे में पूर्व मंत्री ने तंज कसा है। विश्नोई ने ट्वीटर के माध्यम से अपनी पीड़ा बयान की. बातों ही बातों में उन्होंने लगातार हो रही महाकौशल की उपेक्षा के मुद्दे को फिर एक बार उठाया. विश्नोई के इस ट्वीट की चर्चा जबलपुर से लेकर भोपाल तक के राजनीतिक गलियारों में सुनी गई.

सारी संस्कृति इंदौर व मालवा में…….
पूर्व मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर लिखा है कि जबलपुर मे वर्ल्ड रामायण कांप्रâेंस का आयोजन है। एमपी का संस्कृति मंत्रालय इसका सहयोगी है संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को उद्घाटन मे आना था। वे नही आई। पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि ठीक भी है जब सभी संस्कृति इंदौर व मालवा में उपलब्ध है तो गोंडवाना व महाकौशल की संस्कृति की परवाह क्यों की जाय। वर्ल्ड रामायण आयोजन के पहले ही दिन पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के ट्वीट से हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment