Jabalpur News। शहर की फिजा में छाए घने कोहरे का सबसे अधिक असर हवाई यातायात व रेल यातायात पर पड़ रहा है. स्थिति यह है की जहां जबलपुर से उड़ने वाले विमान घंटों लेट हो रहे हैं तो जबलपुर आने वाले विमानों को डायवर्ट करके वाराणासी और भोपाल तक भेजा जा रहा है. बीते दो दिनों एक दर्जन के करीब उड़ाने पूरी तरह निरस्त हुईं. जिसके नतीजे में यात्रियों को गंभीर परेशानी का सामना करना प़ड़ रहा है. उड़ान रद्द होने के कारण इंदौर हैदराबाद और बिलासपुर समेत दिल्ली व मुंबई से आने और यहां जाने वाले यात्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकी विमान कंपनियों ने उड़ान रद्द होने पर यात्रियों को टिकट का पैसा वापस कर दिया। यात्री लेटलतीफी के बाद विमान सेवा निरस्त होने से नाराज हुए। इसी तरह दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच से आठ घंटे विलंब से चल रही है खासकर उप्र और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में लेट लतीफी चल रही हैं।
इंडीगों की चारों फ्लाईट रद्द…..
इंडिगो की एक फ्लाइट इंदौर से सुबह छह बजकर ५० मिनिट पर उड़ान भरती है जो सुबह करीब आठ बजे जबलपुर पहुंचती है। वहीं रात सात बजकर ५५ मिनिट पर विमान इंदौर के लिए डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरता है जो रात नौ बजकर २५ मिनिट पर इंदौर पहुंचता है। वहीं इंडिगो की ही फ्लाइट सुबह नौ बजकर ३५ मिनिट पर जबलपुर से उड़ान भरती है यह उड़ान सुबह ११ बजकर ४० मिनिट पर हैदराबाद पहुंचती है। इंडिगों की शाम पांच बजकर ३० मिनिट पर इंडिगो की फ्लाइट हैदराबाद से उड़ान भरती है जो रात आठ बजकर ३५ मिनिट पर डुमना पहुंचती है। यह चारों फ्लाइट्स कोहरे की वजह से निरस्त हो गई। वहीं स्पाईस और एलायंस की दो दो फ्लाईट वैंâसल हुई हैं.