Jabalpur News: सीएमएचओ को नोटिस दिए बीत गए ५ माह

Jabalpur News: इंडियन पीपुल्स पार्टी द्वारा न्यू लाईफ मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल में हुए अग्निकाण्ड के बाद जबलपुर शहर के पचास से ज्यादा अस्पतालों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अस्पताल संचालित करने के मापदंड पूर्ण न करने पर नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस की अवधि ५ माह से भी अधिक बीत जाने के बाद भी जबलपुर शहर की संचालित अस्पतालों के द्वारा अस्पताल संचालन के मध्यप्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों पालन अपनी अस्पतालों में आज तक नही किया गया है। इस आशय का ज्ञापन इंडियन पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. पुरूषोत्तम तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर जबलपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल को सौंप कर मांग की गई की तत्काल इन अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को बंद कराया जाये। क्योंकि वह भवन अस्पताल के मापदंडों के अनुसार निर्मित नही किया गया है। और इसी कारण दुर्घटनायें होती हैं नगर निगम जबलपुर के द्वारा अस्पताल के नाम से जिन भवनों को भवन स्वीकृति नही प्रदान की गई है उन भवनों में संचालित होने वाली अस्पतालों को अवैध भवनों में संचालित अस्पताल मानकर उन्हें नगर निगम जबलपुर के द्वारा फायर एनओसी प्रदान की जाये नगर में बहुत संख्या में बड़े-बड़े नामों की अवैध पैथॉलाजी सेन्टरों की चैन संचालित की जा रही है उन चौनों के संचालक मेट्रो शहरों में बैठकर संचालन कर रहे हैं। शहर में इन पैथॉलाजी लैबों में अयोग्य एवं बिना नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति लोगों के पैथोलाजी के सेम्पल लेकर जाँच रिपोर्ट प्रदान कर रहे हैं।

पैथॉलाजी सेंटर को संचालित करने वाले डॉक्टर के डिजिटल हस्ताक्षर होते है। इस प्रकार की लाखों रिपोर्ट प्रतिदिन निकाली जा रही हैं जिससे जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस अवसर पर इंडियन पीपुल्स पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल में श्रीमति एकता गोस्वामी काजल विष्वास द्विज त्रिपाठी ओ.पी. बिल्थरिया श्रीमति नीलू सिंह कार्तिक पाण्डेय बलराम श्रीवास्तव राहुल सिंह परिहार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment