Jabalpur News: अगले माह पूरा जाएगा डुमना एयरपोर्ट का काम!

Jabalpur News, Dumna Airport Jabalpur। जबलपुर के डुमना स्थित एयरपोर्ट के विस्तारीकरण एवं आधुनिकीकरण के कार्य को समय सीमा में पूरा किया जाए। जिसके लिये लोकसभा के मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह ने दिल्ली स्थित अपने चेम्बर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की। गौरतलब है कि डुमना एयरपोर्ट में लगभग ४५० करोड़ की लागत से रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, वॉच टॉवर के साथ ही आधुनिकीकरण के कार्य हो रहे है। सांसद ने बताया कि जबलपुर ल एयरपोर्ट आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त होने के साथ ही बड़े विमानों के उतरने के लिए उपयुक्त हो इसके लिए प्रयासों के फलस्वरूप केंद्र सरकार ने लगभग ४५० करोड़ की राशि स्वीकृत की थी जिसके साथ ही निर्माण कार्य हो रहे है और अब इन्हें तेजी के साथ पूरा किया जाए इस हेतु एएआई के सिविल एवँ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है जिसमे तय किया है कि आगामी ५ मार्च को एएआई के अधिकारियों की टीम जबलपुर आकर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेगी और तय समय सीमा में इसे पूरा करने हेतु रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में सांसद राकेश सिंह के साथ एएआई के सिविल एवं इंजीनियरिंग विभाग के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर जी प्रभाकरण एवं जीएम सतीश गुप्ता उपस्थित थे।

31 मार्च तक काम पूरा हो

सांसद सिंह ने बताया कि जबलपुर के एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण के साथ ही उसके विस्तारीकरण का कार्य भी किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रनवे को पूरी लंबाई का बनाया जाना प्रस्तावित था और इसका निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण जो गया है सिर्फ डीजीसीए का निरीक्षण होना शेष है अतः अधिकारियों से चर्चा कर तय किया है कि आगामी १ से ३ मार्च के मध्य डीजीसीए रनवे का निरीक्षण कर ले ताकि इसका कार्य पूरा होते ही एयरपोर्ट पर एयरबेस ३२१ जैसे बड़े विमान भी उतर सके। श्री सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर एटीसी टॉवर एवं फायर ब्रिगेड बिल्डिंग का निर्माण तय समयसीमा ३१ मार्च २०२३ तक पूरा किये जाने पर भी चर्चा हुई।

Leave a Comment