Jabalpur Nagar Nigam News। जबलपुर नगर निगम में झूठ की जो शर्मनाक राजनीति हमारे भाजपा के साथी कर रहे हैं, वो शहर की जनता देख रही है। हमने अल्प समय में शहरवासियों के लिये क्या किया और भाजपा ने १८ साल नगर सत्ता में रहने के बाद क्या किया, सब कुछ सबके सामने है। भाजपा के झूठे आरोपों का जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में शहर की जनता देगी। यह बात महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सोमवार शाम नगर निगम के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। गौरतलब है की सोमवार को एक दिवसीय धरना भाजपा पार्षदों ने नगर निगम परिसर में दिया था और नगर सत्ता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में सत्ता पक्ष ने मोर्चा खोला। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की पत्रकारवार्ता के दौरान एमआईसी सदस्य शेखर सोनी, एकता गुप्ता, शगुफ्ता उस्मानी, हेमलता दिनेश सिंगरौल, अमरीश मिश्रा, गुलाम हुसैन, जितेन्द्र सिंह ठाकुर सहित पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी, अयोध्या तिवारी, आदिति अतुल बाजपेयी, प्रमोद कुमार पटैल, अरुणा संजय साहू, राकेश कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। महापौर ने आरोप लगाया कि भाजपा नगर सत्ता को मिल रही लोकप्रीयता डर रही है, इसलिये अनापशनाप आरोप लगाए जा रहे हैं।
दिवाली के पहले साफ होगी नर्मदा…….
महापौर ने कहा, करीब ०६ माह के कार्यकाल में हमने नर्मदा शुध्दिकरण के लिये १७.५० करोड़ रुपये के टेंडर जारी किये। दिवासी के पहले नर्मदा में एक बूंद गंदा पानी नहीं मिलेगा, यह मेरा संकल्प है। मार्च खत्म होने तक अधोसंरचना एवं विकास के २०० करोड़ रुपये हो जाएंगे। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार से नगर निगम को मिलने वाले फंड रुके हुये हैं, गंभीर आर्थिक संकट के बावजूद हमने पार्षदों को ४०-४० लाख की मद जारी की। जिनकी फाईलें पास हो रही हैं और काम शुरु हो चुके हैं। मेयर ने कहा, आरोप लगाने से पहले भाजपा पार्षद अपने १८ और मेरे ०६ महीने की तुलना स्वयं कर लें।
अगले साल हर घर पहुंचेगा नल जल………
महापौर ने कहा भाजपा ने १८ साल नगर सत्ता संभाली, फिर भी शहर में एक लाख घर ऐसे थे, जहां नल में नर्मदा जल नहीं पहुंचा। हमने सिर्फ ०६ महीने में ४० हजार घरों तक नल जल पहुंचा दिया, अगले २ साल में हर घर में नल जल पहुंचाया जाएगा। सफाई व्यवस्था पर नेता प्रतिपक्ष झूठा आरोप लगा रहे हैं, जबकी उन्होंने भी विगत माह ११ सौ नये सफाई कर्मचारियों की भर्ती की फाईल पर हस्ताक्षर कियो थे।
पार्षदों ने दिया महापौर का साथ ……..
पत्रकारवार्ता के दौरान कांग्रेस एवं कांग्रेस से जुड़े पार्षद भी मौजूद रहे। पत्रकारवार्ता के दौरान डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड की निर्दलीय पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी ने कहा, महापौर जगत बहादुर सिंह के नेतृत्व एवं विधायक लखन घनघोरिया के सहयोग से बीते सिर्फ ४ माह में २८ नये विकास कार्य स्वीकृत हुये। जिनमें से कई काम पूरे हो गये और बाकी में काम चल रहा है। वहीं इनके अलावा मेरी १ दर्जन के करीब फाईलें विभिन्न विभागों में लगी हुई हैं, जिनमें शीघ्र स्वीकृति का भरोसा महापौर ने दिलाया है। उन्होंने कहा, वार्ड को जैसी तवज्जोह इस बार मिल रही है, वैसी बीते १८ साल में नहीं मिली।