Jabalpur News जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत रावण दहन देखकर लौट रहे युवक को तेजर रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की युवक उछलकर १० फीट दूर गिरा। कार बिजली के खंभे से टकराई तो खंभा टेड़ा हो गया। घटना का एक वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रांझी पुलिस के मुताबिक, कार को जब्त कर लिया गया है। कार कार्तिक कोतवाल के नाम के व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रांझी इलाके में रहने वाले पिंटू बर्मन भी अपनी २ कजिन सिस्टर्स के साथ रावण दहन देखकर घर लौटे थे। वो घर के बाहर खड़ा था की एक तेजी रफ्तार कार आई और पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। वे हवा में कार के ऊपर उछला और १० फीट आगे जाकर गिरा। कार आगे जाकर बिजली के खंभे में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा टेढ़ा हो गया। दोनों बहनें हादसे से कुछ सेकेंड पहले ही बाइक से उतर चुकी थीं। पिंटू को रात में ही परिजन और आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं एक अन्य हादसे में भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तिन्सी नगर इलाके में दशहरा देखकर जबलपुर से शहपुरा लौट रहे दंपती की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में रवि चौधरी, पत्नी माया चौधरी और बेटा अनिल चौधरी घायल हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर वाहन एवं वाहन चालक की तलाश कर रही है.