Jabalpur News:  एसडीएम का बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया, कलेक्टर ने किया निलंबित

Jabalpur News। गुरुवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जबलपुर तहसीली कार्यालय में अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि देने के एवज में पांच हजार की रिश्वत लेते बाबू को धरदबोचा। इसके बाद जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी ने रिश्वत लेने के आरोपी बाबू को निलंबित कर दिए। निलंबन काल के दौरान मुख्यालय कलेक्टर जबलपुर रहेगा। लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि विकास दुबे पिता कृष्ण कुमार दुबे उम्र वर्ष ३० निवासी तिलवारा घाट जिला जबलपुर ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसके पिता कृष्ण कुमार दुबे के प्रकरण क्रमांक २६अ ८२/११ -१२ में ग्राम धाना में खसरा नंबर ४४ /२ जिसमें ४ दुकाने पक्की बनी है। तिलवारा घाट की प्लॉट का अधिग्रहण किया गया है। जिसका मुआवजा राशि भुगतान नहीं किया गया था। मुआवजा राशि १ लाख ९४ हजार स्वीकृत हुई थी। स्वीकृत मुआवजा राशि निकालने के एवज में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण तहसील कार्यालय जबलपुर सहायक ग्रेड २ (बाबू) इंद्रजीत सिंह धुरिया पिता स्वर्गीय द्वारका प्रसाद द्वारा ५ हजार की मांग की गई थी। शिकायत की पड़ताल के बाद गुरुवार ६ अक्टूबर को छापामार कार्रवाई करते हुए बाबू (आरोपी) को ५ हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान डीएसपी दिलीप झारबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक रंजीत सिंह ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Leave a Comment