Jabalpur News: अवकाश के दिनों में भी खुलेगा एक केश काउंटर

Jabalpur News. Nagar Nigam Jabalpur. दिसम्बर को न जोड़ा जाए तो अब केवल तीन माह शेष हैं वित्तीय वषज़् की समाप्ती के लिये. जैसे जैसे समय गुजर रहा है नगर निगम अधिकारियों की चिंताएं बढ़ रही हैं. क्योंकि चालू वित्तीय वषज़् में नगर निगम राजस्व विभाग ने 121 करोड़ रुपए राजस्व वसूलने का टारगेट सेट किया था लेकिन अब जब वित्तीय वषज़् की समाप्ती को केवल तीन माह शेष है तब भी 50 प्रतिशत टागेज़्ट भी पूरा नहीं हुआ है. शेष बचे समय में अब नगर निगम राजस्व विभाग पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रहा है. नगर निगम अधिकारियों ने बचे हुए महीनों में 67 करोड़ रुपए संपत्तिकर वसूलकर टारगेट पूरा करने का राजस्व विभाग ने खाका तैयार कर लिया है। डिप्टी कमिश्नर (रेवेन्यू) पीएन सनखेरे चालू वित्तीय वषज़् में अब तक एक लाख से अधिक करदाता करीब 54 करोड़ रुपए प्रापटीज़् टैक्स जमा कर चुके हैं लेकिन 121 करोड़ के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी भी 67 करोड़ रुपए संपत्तिकर वसूलना है।
अवकाश के दिने भी खुलेंगे काउंटर..
इसी क्रम में करदाताओं की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए दिसंबर की शुरूआत से ही शनिवार को अवकाश के दिन भी कैश काउंटसज़् खोले जा रहे हैं ताकि नौकरीपेशा लोग छुट्टी के दिन टैक्स जमा कर सकें। इस माह के बाद जनवरी से 31 माचज़् तक कैश काउंटसज़् शनिवार के साथ रविवार को भी खोले जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग टैक्स जमा करें। आज समाचार लिखे जाने तक करीब 3 लाख रुपए राजस्व जमा हो चुका था।

Leave a Comment