Jabalpur News: जिले में पहली बार तेंदुए की जनगणना शुरु

Jabalpur News, जबलपुर न्यूज़। रांझी में नगर आया तेंदुआ बरगी में दिखा तेंदुआ शक्ति भवन क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट खमरिया में तेंदुए की आबादी.. बीते कुछ सालों में जबलपुर में चारों से तेंदुआ नजर आने की खबर आती रही है. लेकिन कहा कितने तेंदुए हैं जबलपुर में कुल कितने तेंदुए है. इसकी आधिकारिक जानकारी किसी के पास नहीं. जिसके चलते कभी तेंदुओं को लेकर कोई नीती और रणनीति प्रशासन एवं वन विभाग नहीं बना पाया. लेकिन अब वनसंरक्षक अनुंसधान व वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से जबलपुर के पहली बार तेंदुए की जनगणना का काम शुरु किया गया है. जिसके बाद शहर में तेंदुओं के संरक्षण के लिये ठोस रणनीति बनाई जा सकेगी.
पहले चरण में लग रहे केमरे…
जानकारी के मुताबिक मंगलवार से तेंदुए की गणना का काम शुरु हुआ. यह कार्य एक माह तक चलेगा। इसके तहत जिन जंगल पहाड़ी व ऐसे क्षेत्रों में जहां तेंदुए होने की ज्यादा संभावना है उन क्षेत्रों में सीसीटीवी केमरे लगाए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह टीम सबसे पहले डुमना नेचर पार्क पहुंची है जहां कैमरे लगाया जा रहा है।
डुमना से जीसीएफ फोकस..
तेंदुओं की जनगणना के लिए सबसे पहले फोकस डुमना नेचर पार्क पर किया जा रहा है। इसके बाद संग्राम सागर पहाड़ीखमरियाव्हीकलजीसीएफ सहित अन्य जगहों पर भी फोकस किया जा रहा है। विभाग ने जीसीएफव्हीकलडुमना नेचर पार्क सहित अन्य जगहों की परमीशन भी ले ली है। जबलपुर में पहली बार जनगणना की जा रही है संभवत: इसके पहले कोई गणना नहीं की गई।

Leave a Comment