Jabalpur Crime News जबलपुर। गढ़ा पुलिस ने शातिर नकबजन सहित दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले युवक और उसकी मां कोगिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ४ दोपहिया वाहन व सोने.चांदी के जेवर, एलसीडी टीवी, बर्तन गैस सिलेंडर सहित अन्य सामग्री जब्त की है। जब्त किए गए माल की कीमत लगभग ३ लाख रुपए बताई गई है।
गढा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि सूपाताल छुई खदान पहाड़ी के पास शिब्बू मंसूरी नामक व्यक्ति द्वारा सोने.चांदी के जेवर व मोटर साइकिल कम कीमत में बेचने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दबिश देकर १९ साल के छुई खदान सूपाताल निवासी शिब्बू उर्फ आसिफ मंसूरी को हिरासत में लिया है। उससे जब पूछताछ की गई तो उसने चोरियों का राज उगला। आरोपी शिब्बू ने आम हिनौता से एक मोटर साइकल हीरो डीलक्स क्र मांक एमपी २० एमडी १५२५, गरैयाघाट बरेला से बाइक क्रमांक एमपी २० एनबी १७३८, करमचंद चौक ओमती से एक्टिवा क्रमांक एमपी २० एसक्यू ७७५७ एवं गुरैयाघाट क्षेत्र से बाइक क्रमांक एमपी २० एनके ५५०३ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी वाहन चुराने के बाद उनकी नंबर प्लेट बदल देता था।
बताया गया है कि २१ फरवरी को शातिर चोर शिब्बू देवीनगर में चोरी करने गया था, भागते समय बाउंड़ी से कूद गया, जिसके कारण उसके पैर की हड्डी खिसक गई थी।
सूने मकानों को बनाता था निशाना………..
थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि शातिर नकबजन शिब्बू सूने मकान का ताला तोड़कर चंद मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पूछताछ में शिब्बू ने बताया कि उसने देवीनगर छुईखदान में एक सूने मकान का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर घर में रखी आलमारी का ताला तोडकर सोने की ५ लौंग, १ मंगलसूत्र, २ सोने की बाली, २ कनछडी, चांदी की १० संतान साते की चूडी, ३ जोड़ी पायल व नगदी चोरी की थी।
इसी तरह बेदीनगर सूपाताल के सूने मकान के गेट की सांकल तोडकर घर मे रखी गैस सिलेण्डर की टंकी, एलसीडी टीवी, पीतल की कसेडी ३ नग, एक तांबे की थाली, लोटा, थाली चोरी करना स्वीकार किया।
मां छिपाकर रख लेती थी सामान………….
शातिर चोर आसिफ मंसूरी की मां शहनाज उर्फ सन्नो पति शेख अनीस मंसूरी बेटे द्वारा चोरी करके लाए हुए सामान को छिपाकर रख लेती थी। शहनाज सोने.चांदी के जेवर और बर्तन पलंग में छिपाकर रखे हुई थी।
सुनील // मोनिका // ०२ मार्च २०२३ // ०५.४३