Jabalpur Medical College: परीक्षा में खरा उतरा मेडिकल कालेज!

Jabalpur Medical College जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्रबोस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रस्तावित अतिरिक्त १०० सीटों के लिये निरीक्षण गुरुवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन टीम ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक सामुदायिक अस्पतालों का निरीक्षण करने निकली। जानकारी के अनुसार सुबह टीम बरगी नटवारा व अन्य सामुदायिक केन्द्रों पर पहुंची। हालांकि टीम के कुछ सदस्य वापस दिल्ली लौट गए हैं, लेकिन जो सदस्य रुके, उन्होंने सुबह मोर्चा सम्हाला। मालूम हो कि वर्तमान में एमबीबीएस की १५० सीटें हैं जिसमें १०० सीटें और बढ़ाई जानी है। इसके लिए एनएमसी की टीम ने निरीक्षण कर रही है। जानकारी के मुताबिक सर्जरी,आर्थो,मेडिसिन पल्लमोनरी विभाग सहित अस्पताल व कॉलेज के पूरे कैम्पस में जाकर टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय नेशनल मेडिकल काउसिंल में सौंपेगी यही से तय होगा कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज को को अगली १०० सीटों के लिए मान्यता दी जाए अथवा नहीं। मेडीकल कॉलेज अधिकारियों का कहना है की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इस समय सभी मापदण्डों पर खरा उतर रहा है। इसलिए मान्यता मिलने में उसे कोई कठिनाई नहीं होगी। कहा जा रहा है कि मेडिकल कालेज इस परीक्षा में खरा उतरा है।
सुनील // शहबाज // ०२ मार्च २०२३ // ०५.५०

Leave a Comment