Jabalpur News। गोराबाजार थाना अंतर्गत तिलहरी स्थित खाली प्लाट में चौकीदारी करने वाले परसवाड़ा निवासी ६५ वर्षीय गुलाबनाथ सपेरा हत्याकांड का खुलासा रविवार को पुलिस ने किया। बताया जा रहा है की हत्या का आरोपी मृतक का दोस्त था, एक महीला से अभद्रता के चलते दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी को बरेला पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। हत्याकांड का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी के संबंध में मृतक के बेटे प्रीतमनाथ सपेरा एवं मृतक के साथ में टपरा में रह रहे मजदूर प्यारी बाई, सुनीता पट्टा से विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी वीरेन्द्र मरावी उर्फ राहुल के व्दारा ९ मार्च की रात में मृतक गुलाबनाथ सपेरा के साथ विवाद की बात सामने आई। वीरेंद्र मरावी जन्माष्टमी से मजदूरों के साथ वहां रह रहा था।
पूछताछ में पता चला कि ९ मार्च की रात में सुनीता पट्टा से बातचीत कर अपशब्दों का प्रयोग करना की बात पर से वीरेंद्र मरावी द्वारा मृतक गुलाबनाथ सपेरा से वाद विवाद होने के दौरान डंडे से सिर पर की गई चोट से उसकी मृत्यु हो गई थी। विवेचना मे आए साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात से ज्ञात आरोपी वीरेन्द्र मरावी की तलाश पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी से मिलता जुलता हुलिया का एक व्यक्ति बरेला पेट्रोल पम्प के पास खड़ा है। वह कही जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना पर बरेला पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति सेण्डो बनयान एवं पेन्ट पहने खड़ा दिखा। जो पुलिस का देखकर भाँगने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल ने उसे दबोच लिया। पूछने पर अपना नाम वीरेन्द्र मरावी पिता श्री जगन्नाथ मरावी आ ३२ साल निवासी ग्राम कोन्ड्रा पोस्ट विरई डोगरी थाना टिकरिया जिला मण्डला (म.प्र.) का रहने वाला बताया जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है।