Jabalpur Board Exam। कक्षा १२ की परीक्षा गुरुवार को सुबह ०९ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हुई। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जिले में करीब १०२ केन्द्रों में कुल २२ हजार ३०० परीक्षार्थियों ने १२ वीं की परीक्षा दी। जिनकी निगरानी के लिये शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा गठित अमलों की ९-९ टीमें बनायी गयी हैं, जो सभी परीक्षा केन्द्रों पर अपनी नजर रख रही हैं। परीक्षार्थी परीक्षा समय सुबह ९ बजे से एक घंटे पूर्व ही अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में पहुंचे। स्कूल के मेन गेट पर चैकिंग के पश्चात विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी गयी। किसी भी परीक्षा केन्द्र गड़बड़ी या नकल प्रकरण जैसी शिकायतें नहीं मिली हैं। परीक्षा पर निगरानी के लिए जिला स्तर, विकासखंड स्तर एवं संभागीय स्तर पर निरीक्षण दल छापामार शैली में कार्रवाई के लिए निकल। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बोर्ड १०वीं की परीक्षा की शुरुआत एक मार्च बुधवार से हो गया है। १० वीं की परीक्षा २७ मार्च तक आयोजित की जाएंगी। एमपी बोर्ड कक्षा १२वीं की परीक्षाएं गुरुवार दो मार्च से एक अप्रैल, २०२३ तक आयोजित की जाएंगी। १२ का पहला पेपर हिन्दी का रहा।
रामपुर केन्द्र में मचा हड़कंप……….
माध्यमिक शिक्षा मंडल की १२ वीं की परीक्षा में रामपुर परीक्षा केन्द्र में एक ही रोल नंबर के दो छात्र परीक्षा देने पहुंच गये। जिसके बाद कुछ देर के लिये अफरातफरी की स्थिति मच गई। परीक्षा हॉल में मौजूद पर्यवेक्षक ने केन्द्राध्यक्ष और फिर जिला शिक्षा अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। डीईओ घनश्याम सोनी ने मशिम के अधिकारियोंं से चर्चा की जिसके बाद मंडल के द्वारा एक छात्र का रोल नंबर कैंसिल कर दिया गया, जबकि दूसरे छात्र को परीक्षा देने की अनुमति दे दी गयी। जानकारी के मुताबिक रामपुर परीक्षा केन्द्र में परीक्षा केन्द्र में पहुंचे दो छात्रों के एक ही नाम और रोल नबंर थे। पर्यवेक्षक ने चेक किया तो दोनों प्रवेश पत्र में छात्र का नाम विवेक रहा और रोल नंबर भी एक ही रहे। इस संबंध में छात्रों का कहना था कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, उन्हें मंडल से जो प्रवेश पत्र मिला है, वे उसी प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा देने पहुंचे हैं।
सुनील // शहबाज // ०२ मार्च २०२३ // ०६.०२