FIFA World Cup 2022: उपराष्ट्रपति धनखड़ फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में लेंगे हिस्सा

FIFA World Cup NEWS HINDI। FIFA WORLD CUP Qatar 2022। भारत की टीम भले ही फीफा विश्वकप में हिस्सा न ले रही हो. लेकिन भारत में करोड़ों फुटबाल फंस हैं. आज से शुरु हो रहे फीफा विश्वकप के उद्घाटन समारोह में भारत की उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.  भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) रविवार को कतर की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। धनखड़ कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये कतर की आधिकारिक यात्रा पर दोहा के लिये रवाना हुए.’’ 

फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.

 आज शुरू होगा फूटबाल का महाकुंभ

FIFA World Cup NEWS HINDI। FIFA WORLD CUP Qatar 2022 का आज से विधिवत आगाज हो जाएगा. भारतीय समय अनुसार शाम 06.30 Qatar और Ecuador की टीम भिडेगी। फुटबाल के महाकुम्भ का आयोजन करना जहां कतर के लिये गौरव का पल है। तो वहीं पहली बार विश्वकप खेल रही कतर की टीम से किसी करिश्मे की उम्मीद लगाई जा रही है।

ये भी पढे: Bharat Me Fifa World Cup kaise dekhen

Leave a Comment