Fifa World Cup 2022। France Star Karim Benzama World Cup se bahar

football world cup france karim bezema news। FIFA World Cup 2022 की शुरुआत ठीक पहले france की टीम को बड़ा झटका लगा है. फ़्रांस के स्टॉर फुटबॉलर karim benzema चोट की वजह से Qatar Football world cup से बाहर हो गये हैं. करीम बेंजेमा की चोट ने फ़्रांस के टीम के करोड़ों प्रशंसकों का दिल दुखाया है. कुछ लोगों का मानना है यह फ़्रांस टीम के लिये ऐसा झटका है, जिससे अब फ़्रांस नहीं उबर पाएगा. वहीं फुटबाल के जानकारों का कहना है फ़्रांस टीम अब भी दमदार है और चौकाने वाले नतीजे देने में सक्षम हैं.

गौरतलब है की बेंजेमा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे. इस सीजन में उन्होंने अपने क्लब रियल मैड्रिड के लिए 44 मैचों में 46 गोल दागे थे। जिसके दमपर रियल मैड्रिड ने ला लीगा खिताब और चैंपियंस लीग का खिताब जीता था। इस वर्ल्ड कप बेंजेमा प्रसांस की सबसे बड़ी उम्मीद थे.

ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट

फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन ने रविवार को कहा कि बेंजेमा थाई (जांघ) इंजरी से जूझ रहे हैं। उन्हें यह चोट ट्रेनिंग के दौरान लगी। कोच डिडिएर डेस्चैंप्स ने कहा- मैं बेंजेमा के लिए बहुत दुखी हूं। उन्होंने इस  वर्ल्ड कप को अपना गोल बनाया था। हालांकि, इस चोट के बावजूद मुझे अपनी टीम पर पूरा विश्वास है। हम हमारे सामने मौजूद चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बेलोन डीओर खिताब विजेता बेंजेमा पिछले कुछ समय से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जूझ रहे थे। शनिवार को समस्या ज्यादा होने पर उन्हें ट्रेनिंग सेशन से दूर रहना पड़ा था।

फ़्रांस को पांचवा झटका.

बेंजेमा का चोटिल होना फ़्रांस टीम के लिये पहला झटका नहीं है. फ़्रांस को इस वर्ल्ड कप से पहले लगा यह पांचवां बड़ा झटका है। इससे पहले टीम के स्टार मिडफील्डर एनगोलो कान्टे और पॉल पोग्बा, एनकुकू और डिफेंडर किम्पेम्बे बाहर हो चुके हैं। हालांकी फ़्रांस टीम में अब भी कई स्टॉर खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर खेल का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं.

बेंजेमा का शानदार रेकॉर्ड

बेंजेमा पिछली बार 2014 फीफा वर्ल्ड कप में खेले थे और फ़्रांस के टॉप गोल स्कोरर रहे थे। हालांकि, बेंजेमा 2018 फीफा वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं थे। 2016 में उन्हें फ़्रांस की टीम से बाहर किया गया था। 2018 फीफा वर्ल्ड कप के बाद बेंजेमा नेशनल टीम में लौटे और अब तक फ़्रांस के लिए 16 मैचों में 10 गोल दाग चुके हैं। फ़्रांस को ग्रुप-डी में रखा गया है। टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को है। 

Leave a Comment