दुनिया के करोड़ों फुटबाल प्रेमियों की दिलों की धड़कन लियोनल मेसी ने फुटबाल से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है. अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है.
35 वर्षीय दिग्गज फुटबॉलर के इस ऐलान से हर कोई निराश है. उन्होंने इस खबर की पुष्टि स्वयं अर्जेंटीना के खेल पत्रकार सेबेस्टियन विग्नोलो (Sebastián Vignolo) के साथ खास बातचीत के दौरान की है.
दिग्गज फुटबॉलर ने सेबेस्टियन विग्नोलो के साथ खास बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं वर्ल्ड कप के दिन गिन रहा हूं. इमानदारी से कहूं तो थोड़ा मानसिक तनाव है. आगामी वर्ल्ड कप में मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा. ऐसे में यह थोड़ी चिंता की विषय है कि यह कैसी होगी. मैं इसका और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन मैं खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं और उम्मीद है यह अच्छा जाए.’
2005 मे किया था डेब्यू
बता दें मेसी ने अपनी नेशनल टीम के लिए साल 2005 में डेब्यू किया था. तब से अबतक वह कुल 164 इंटरनेशनल मुकाबलों में 90 गोल कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल चार वर्ल्ड कप में भी शिरकत की है. हालांकि मेसी अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं. साल 2014 में उनका प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय रहा था. लेकिन अर्जेंटीना को फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा. फाइनल मुकाबल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को परास्त किया था.