Festive Season Home Loan Offer- त्योहार मनाने में हो रही है दिक्कत, लोन के लिये हैं परेशान तो यह आपके लिये है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए होम लोन पर शानदार ऑफर पेश किया है. बैंक ने होम लोन पर 65 बीपीएस तक की छूट की पेशकश करते हुए एक विशेष अभियान शुरू किया है. यह रियायत नियमित होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी, ऑन होम लोन पर लागू होगी। होम लोन पर छूट की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तक है.
सिबिल स्कोर 750-800 पर रियायत
750-800 और उससे ज्यादा के एसबीआई सिबिल स्कोर के लिए, बिना छूट के प्रभावी ब्याज दर 9.15% (ईबीआर+0%) है, ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी दर 8.60% है, यानी 55 बीपीएस की छूट.
सिबिल स्कोर 700 -749 पर छूट
एसबीआई के अनुसार, 700 -749 के बीच सीआईबीआईएल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को 65 बीपीएस की रियायत मिलेगी और प्रस्तावित ब्याज दर 8.70% (ईबीआर-0.45%) है, क्योंकि छूट के बिना बैंक की प्रभावी ब्याज दर 9.35% है.
सिबिल स्कोर 650 – 699 पर छूट
एसबीआई ने कहा है कि 650 – 699 के बीच सीआईबीआईएल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को कोई छूट नहीं मिलेगी और 9.45% (ईबीआर-0.30%) होगी. वहीं, 550 -649 के बीच सिबिल स्कोर के लिए 9.65% की ब्याज दर दी जाएगी.
सिबिल स्कोर 151-200 डिस्काउंट ऑफर
151-200 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को 65 बीपीएस की रियायत मिलेगी और प्रस्तावित ब्याज दर 8.70% (ईबीआर-0.45%) है, क्योंकि रियायत के बिना प्रभावी दर 9.35% (ईबीआर-0.50%) होती.
एसबीआई होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क
गृह ऋण – नियमित – न्यूनतम रु. 2,000 प्लस लागू जीएसटी और अधिकतम रु. 10,000 प्लस लागू जीएसटी, या प्रसंस्करण शुल्क के रूप में ऋण राशि का 0.35%.