Jabalpur News । भाजपा अपनी ताकत को प्रशिक्षित कर रही है। अपने ज़मीनी आधार को मजबूत कर रही है। यह बात बुधवार को भाजपा संभागीय कार्यालय में आयोजित नगरीय निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण के शुभारंभ सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद व्हीडी शर्मा ने कही. संभागीय भाजपा कार्यालय में बुधवार को ५ सत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। प्रशिक्षण सत्र में वीडी शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनावोंं में जबलपुर की उन सीटों पर फोकस करने के लिये कहा जहां बीते चुनाव में भाजपा हारी थी. इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के कार्यकाल में भाजपा का जनाधार बढ़ा है लेकिन पिछले चुनावों में कुछ कारणों से भाजपा का जो नुकसान हुआ है उसकी पुनरावृत्ति नहीं हो इस पर संगठन और कार्यकर्ता दोनों को ही विशेष मेहनत करना पड़ेगी। इस अवसर पर वीडी शर्मा सहित संभाग के संगठन प्रभारी कविता पाटीदार राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि विधायक अजय विश्नोई अशोक रोहाणी नेता प्रतिपक्ष नगर-निगम कमलेश अग्रवाल नगर-निगम अध्यक्ष रिकुंज विज आदि मौजूद रहे।
सपने देखने से नहीं बनती सरकार
पत्रकारों से चर्चा करते हुए वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निसाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस अपना अस्तित्व और नेतृत्व खो चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ फिर से सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं तो देखें लेकिन सरकार जनता बनाती है और जनता ने दिग्विजयसिंह और कमलनाथ तक सबको देख लिया है। मध्य प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है.
फूट डालो राज करों कांग्रेस की नीति
जबलपुर दौरे के दौरान भाजपा संभागीय कार्यालय मे मीडिया से बात करते हुए व्हीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा से ही काम रहा है कि फूट डालो-राज करो। सतना मे कांग्रेस के हुए ओबीसी सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन फूट डालने की कवायदों का एक हिस्सा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने तो कांग्रेस को यह तक कह डाला कि वर्ग समाज मे फूट डालने के अपने जींस पर काम कर रहीं है। व्हीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ फिर से सीएम बनने का सपना देख रहें है इसलिए होर्डिंग-पोस्टर मे नए साल मे नई सरकार शहर-शहर लिखवा रहें है।