Bhopal News: नए साल की शुरुआत के साथ ही नए लक्ष्यों को स्थापित करें

भोपाल (ईएमएस)। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले के सभी अधिकारियों को नए साल की शुभकामना देते हुए कहा कि नए साल में सभी अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें और उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए लगातार मेहनत करते रहें।

कलेक्टर लवानिया ने अधिकारियो से कहा कि शासकीय सेवा का मूल उद्देश्य आम जनता की सेवा ही होता है और आम जनता की सेवा शासन की योजनाओं के माध्यम से की जा सकती है योजनाओं का लाभ जब गरीब किसान और अन्य जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है तो यही सच्ची सेवा होती है इन्हीं लक्ष्यों को लेकर हम जिले को सभी योजनाओं में प्रथम बना सकते हैं।

कलेक्टर लवानिया ने टीएल बैठक में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि छूटे हुए सभी पात्र व्यक्तियों के कार्ड बना लिए जाएं। संबल योजना 2 की भी समीक्षा की और श्रम अधिकारी से कहा कि इस योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को मिलना चाहिए। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता के लिए जल जीवन मिशन योजना की भी समीक्षा गई।

कलेक्टर ने भू अधिकार पत्र के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को अधिकार पत्र उपलब्ध कराने के लिए भी सभी कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आए हुए प्रकरणों पर प्राथमिकता से काम करें और उसे समय निराकृत करें।

कलेक्टर ने समयावधि पत्र समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा की लक्ष्यों की पूर्ति के लिए समुचित प्रयास करना होगा और लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहे और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराए।

Leave a Comment