Bhopal News: एक-दूसरे को ब्लैकमेल करना फंसाना ही कांग्रेस का चरित्र: विष्णुदत्त शर्मा

Bhopal News, MP BJP News। क्या कांग्रेस के पास यही सब कुछ रह गया है? क्या कांग्रेस अब सीडी पेन- ड्राइव के सहारे जिंदा रहने का प्रयास कर रही है? मुझे लगता है कि अब एक-दूसरे को ब्लैकमेल करना और फंसाना ही कांग्रेस का चरित्र बन गया है। कांग्रेस के लोग चौबीसों घंटे झूठ बोलते हैं शर्म आनी चाहिए उन्हें। मैं कांग्रेस के इन नेताओं को चुनौती देता हूं कि अगर आप में हिम्मत है तो जिन लोगों की सीडी होने की आप बात कर रहे हैं उन्हें समाज के सामने लेकर आएं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सीडी वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

झूठ बोलने के लिए जनता से माफी मांगें नेता प्रतिपक्ष

श्री शर्मा ने कहा कि झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करना एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। आप कोई सामान्य व्यक्ति नहीं हैं एक संवैधानिक पर हैं ऐसे में कुछ भी बोलते रहना उचित नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को जो भी बोलना हो पूरी जिम्मेदारी से बोलना चाहिए और अगर आपको लगता है कि आपकी बात में कोई तथ्य है तो आप उसे जनता के सामने लेकर आइये वर्ना झूठ बोलने के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगिये। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ और छल-कपट की राजनीति करने वालों की चिंता नहीं करती।

सदन में क्यों नहीं की चर्चा ?
श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश में अलग-थलग पड़ गई है और बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में अगर पार्टी के नेता प्रतिपक्ष जैसे लोग इस तरह की बातें करेंगे ऐसी भाषा बोलेंगे तो कांग्रेस का हश्र क्या होगा समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के पास कोई महत्वपूर्ण जानकारी थी तो उस पर विधानसभा के सदन में चर्चा क्यों नहीं की? उस समय सदन छोड़कर भाग गए और अब मीडिया के सामने इस प्रकार की बातें कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह की बातें करने वालों को जनता ही जवाब देती है और गोविंदसिंह जी भी यह अच्छे से जानते हैं कि उनके क्षेत्र की जनता उनके बारे में क्या सोचती है लोग क्या सोचते हैं।

बैठक में हुई आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश महामंत्री तथा संभाग प्रभारियों के साथ नियमित बैठक की है। यह एक नियमित बैठक थी जिसमें आगामी कार्यक्रमों एवं पार्टी के अभियानों पर विस्तृत चर्चा की गई है। इसके अलावा जो अभियान संपन्न हो चुके हैं उनकी समीक्षा भी इस बैठक में की गई है।

Leave a Comment