WPL Interesting Facts, WPL 2023: महिला प्रिमियर लीग 2023 के आगाज में अब कुछ ही देर बाकी है। डब्लयूपीएल की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इसे महिला क्रिकेट का वर्तमान और भविष्य बदलने वाली लगी कहा जा रहा है। आई जानते हैं इस लीग की कुछ ऐसी बातें जो इसे दूसरी लीग से अलग करती है।
महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत कुछ ही समय में होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शाम आठ बजे से खेला जाएगा, जो कि मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीम के बीच खेला जाएगा। इस लीग की शुरुआत को महिला क्रिकेट के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि चार मार्च 2023 को महिला क्रिकेट के नए चैप्टर का आगाज होने जा रहा है। महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत कुछ ही समय में मुंबई में होने जा रही है। भारत में महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत से क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, मगर अब चार मार्च से आधिकारिक तौर पर ये शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चार मार्च को ओपनिंग सेरेमनी के बाद खेला जाएगा।
तीन उद्योगपति एक साथ
इस लीग में पहली बार है जब तीन उद्योगपतियों ने एक साथ एक ही खेल की लीग में पैसा लगाया है। इस टूर्नामेंट में अडानी स्पोर्ट्स लाइन ने गुजरात जायंट्स की टीम को खरीदा है। मुकेश अंबानी ने पुरुष टीम के बाद महिलाओं की मुंबई टीम यानी मुंबई इंडियंस को खरीदा है। वहीं रतन टाटा भी इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए है। हालांकि उन्होंने कोई टीम नहीं खरीदी है मगर वो इस टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर है।
महिला खिलाड़ियों पर पहली बार बरसा पैस
इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे दामों में टीम में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए कुल १० खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें एक करोड़ या उससे अधिक की रकम में टीम में शामिल किया गया है। इस लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर ने ३.४ करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया है।
पांच विदेशी खिलाड़ी एक साथ….
इस लीग की खासियत है कि इसमें पहली बार टीम फॉर्मेशन में कोई भी टीम मैदान पर पांच विदेशी खिलाड़ियों को उतार सकती है। इन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी का एसोसिएट नेशन से होना जरुरी है। आईपीएल में टीमें वैसे चार विदेशी खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती है।
सीधे फाईनल में एंट्री…….
महिला प्रीमियर लगी में स्टेज मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष में रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचने में सफल होगी। इसके अलावा दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा जिसके बाद हारने वाली टीम बाहर होगी और जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला २६ मार्च को होगा जिसके बाद महिला प्रीमियर लीग का पहला विजेता दुनिया के सामने होगा।