गुरुवार से पूर्व विधानसभा क्षेत्र के आठ वार्डों में छाए जल संकट का असर शुक्रवार को भी देखने को मिला। राइजिंग मेनलाइन में आए लीकेज और उसके सुधार कार्य के चलते कुलीहिल टैंक न भर पाने के कारण गुरुवार शाम के बाद शुक्रवार सुबह भी नलों से पानी नहीं आया। आठ वार्ड के नागरिक शाम को डिब्बा, बाल्टी लिए पानी की तलाश में इधर-उध भटकते रहे। नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राइजिंग मेनलाइन में सुधार कार्य कराया गया था। जिसके चलते गुरुवार और शुक्रवार को आंशिक रूप से जलापूर्ति प्रभावित हो सकती रही।
गौरतलब है की कुलीहिल टैंक से करीब आठ वार्डों की टंकियां भरी जाती है। टैंक को भरने वाली राइजिंग मेनलाइन में आई खराबी के कारण टैंक नहीं भरा जा सका। कुलीहिल से खेरमाई, हनुमानताल, शीतलामाई, राधाकृष्णन, सिद्धबाबा, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड आदि क्षेत्रों की पानी की टंकियां भी नहीं भर पाईं जिससे शाम को जलापूर्ति नहीं हुई। कुछ वार्डों में जरूर नगर निगम और क्षेत्रीय विधायक ने टैंकर भेजकर जलापूर्ति कराई। बताया जाता है कि शीतलाई, सिद्धबाबा, राधाकृष्ण वार्ड में ज्यादातर लोग पहाड़ी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहते हैं लिहाजा उन्हें पानी के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा।