Ordinance Factory Jabalpur News: अधिकारी की रहस्मय मौत से आयुध निर्माणी चर्चा में


Ordinance Factory Jabalpur News। लगातार हादसों के बीते कई माह से आयुध निर्माणी खमरिया चर्चा में बनी हुई है। अब गुरुवार को एक अधिकारी की रहस्यमयी मौत ने पूरे निर्माणी परिसर को हिला दिया। जानकारी के मुताबिक ओएफके के स्थापना विभाग में अनुभाग प्रमुख के पद पर पदस्थ ३७ वर्षीय विमल गोटिंया को गुरुवार की सुबह उनके परिजन लेकर ओएफके अस्पताल पहुंचे। ओएफके यूनियन लीर्ड्स ने बताया कि सुबह उन्हें ओएफके अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। चूंकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जिसके चलते पुलिस ने मृग कायम करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं जैसे ही यह खबर निर्माणियों में पहुंची तो शोक और चर्चा की लहर दौड़ पड़ी। यहां तक कि यूनियनों ने ऑपरेशनल जीएम एसके राउॅत के साथ प्रस्तावित बैठक तक को छोड़ दिया। बताया जाता है कि मृतक जेडब्ल्यूएम के पिता भी ओएफके में जेडब्ल्यूएम के ही पद पर पदस्थ हैं। लेबर यूनियन के अर्नब दास गुप्ता ने कहा कि इतने युवा अधिकारी की अचानक मौत से हम सभी काफी आहत हैं। वहीं इंटक अनिल गुप्ता ने बताया कि विमल गोटिंया कम समय में सबके बीच लोकप्रिय हो गए थेए महज ३७ वर्ष की आयु में उनकी अचानक मृत्यु ने सबको झंकझोर दिया है।
सुनील // शहबाज // ०२ मार्च २०२३ // ०५.५६