शुक्रवार को ओटीटी पर धमाल, थिएटर में भूचाल


जबलपुर| शुक्रवार का दिन जहां मेकर्स और एक्टर्स के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होता, तो वहीं सप्ताह का ये एक दिन ऐसा होता है, जिसके इंतजार में फैंस पलके बिछाए रहते हैं और लगातार अपडेट का इंतजार करते हैं।
अब तक वॉर 2 से लेकर कूली और ओटीटी-थिएटर में रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों की अपडेट आप तक पहुंचा रहे हैं।


अमार बोस………


ओटीटी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आपको यहां पर हर भाषा की फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी। इन्हीं में से एक है बंगाली फिल्म ‘अमार बोस’। ये एक 40 साल की घर की ओनर अनिमेष की कहानी है, जिसे तब चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जब उसकी मां हार्ट सर्जरी के बाद उसके ऑफिस में इंटर्न का काम करने आती है। फिल्म में करण अर्जुन एक्ट्रेस राखी गुलजार मुख्य भूमिका में हैं। इस फैमिली ड्रामा को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।एनी मीनी………..
मनी हाइस्ट के बाद एक बार फिर से हाइस्ट की कहानी लेकर एनी मीनी आ रहे हैं। इस सीरीज में एनी को अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को बचाने के लिए अपने पास्ट में लौटना पड़ता है। इस हाइस्ट थ्रिलर फिल्म में समारा वीविंग ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका निर्देशन शॉन सिमंस ने किया है। इस हॉलीवुड फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

मां……….

काजोल थिएटर के साथ-साथ ओटीटी क्वीन भी बन चुकी हैं। उनकी 27 जून को रिलीज हुई सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘मां’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है, जोकि 22 अगस्त है।

मारीसन………

मारीसन एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जो ओरिजिनली तमिल भाषा में बनी हुई है। फिल्म में फहाद फासिल और वाडिवेलु ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की कहानी अल्जाइमर रोग से पीड़ित एक बूढ़े आदमी की है, जिसकी एक लड़के से दोस्ती हो जाती है और दोनों रोड़ ट्रिप पर निकल जाते हैं। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को आप नेटफिलक्स पर देख सकते हैं।

द केस डायरी……

बॉलीवुड में भले ही इस हफ्ते कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन साउथ में मनोरंजन का सिलसिला इस हफ्ते भी नहीं रुकने वाला है। 22 अगस्त को थिएटर में मलयालम फिल्म ‘द केस डायरी’ रिलीज हो रही है, जिसकी कहानी पुलिस अधीक्षक के गोद लिए बेटे सैम कोशी की है, जो एक डाकुओं के ग्रुप को पकड़ने के मिशन पर निकलता है।

कमारो 2 ……….

ओटीटी पर जहां मां दस्तक देगी, तो वहीं थिएटर में भी हॉरर फिल्म देखकर सब डरने वाले हैं, क्योंकि कमारो 2 जल्द ही आ रही है। फिल्म की कहानी एक ऐसी अलौकिक शोधकर्ता की है, जो अपनी लापता बहन को ढूंढते हुए कमरौट्टू घर पहुंच जाती है, जहां बुरी आत्माओं का साया है। यहां पर उसके सामने ऐसे राज खुलते हैं, जो बहुत ही डराने वाले हैं। इस फिल्म को आप 22 अगस्त को थिएटर में देख सकते हैं।

थलाइवन-थलाइवी………..

बीते महीने थिएटर में रिलीज हुई विजय सेतुपति की फैमिली ड्रामा फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म 22 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।

पीसमेकर सीजन 2 ………….

इस हफ्ते रिलीज होने वाली सीरीज की लिस्ट में एक नाम हॉलीवुड की पीसमेकर का भी है, जिसका पहला सीजन काफी सफल रहा था, अब मेकर्स इसके दूसरे सीजन के साथ लौट रहे हैं। जो कल जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

एनी मीनी………..

मनी हाइस्ट के बाद एक बार फिर से हाइस्ट की कहानी लेकर एनी मीनी आ रहे हैं। इस सीरीज में एनी को अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को बचाने के लिए अपने पास्ट में लौटना पड़ता है। इस हाइस्ट थ्रिलर फिल्म में समारा वीविंग ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका निर्देशन शॉन सिमंस ने किया है। इस हॉलीवुड फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।