तापसी को कहने लगे थे अशुभ
तापसी ने कभी नहीं सोचा था वो एक्ट्रेस बनेंगी. हालांकि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आईं तो उन्हें काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा. एक समय ऐसा आया जब उन्हें अनलकी कहा जाने लगा. तापसी ने स्क्रॉल को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘सभी ने मुझे बदकिस्मत लड़की और अनलकी चार्म कहना शुरू कर दिया क्योंकि तेलुगु में मेरी कुछ फिल्में नहीं चलीं. ईमानदारी से कहूं तो मैं ये नहीं कहूंगी कि इन फिल्मों को साइन करने से पहले मैंने इन फिल्मों के बारे में बहुत सोचा था, क्योंकि उस समय मेरे पास कोई नहीं था.’
बोल दिया गया था अनलकी
तापसी ने इसी बातचीत में आगे बताया, ‘मैं नामचीन नामों पर विश्वास कर फिल्में साइन कर रही थी. जो मेरे लिए काम नहीं कर रहा था, क्योंकि मेरा बैकग्राउंड फिल्मी नहीं है इसलिए मैंने अपनी गलतियों से सीखा. मेरे अनुसार जो गलत था वो ये था कि मुझे उन फिल्मों के लिए दोषी ठहराया गया था जिसमें मुझे केवल तीन गाने और पांच सीन करने के लिए दिए गए थे. लेकिन मैं अक्सर सोचती थी कि मैं ही क्यों? इन सब ने मुझे काफी परेशान कर दिया था, लेकिन इससे मुझे समझ आया कि मैं क्या करना चाहती हूं. मैंने फिर किसी की बात नहीं सुनी.’